ADVERTISEMENTREMOVE AD

Shahrukh Khan को मुंबई एयरपोर्ट पर क्यों रोका गया, OTT पर आपके लिए क्या नया?

Shahrukh Khan या उनकी टीम से कोई जुर्माना भी नहीं वसूला गया सिर्फ बेसिक फॉर्मेलिटी पूरी की गई.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

"आज की ताजा खबर, आज की ब्रेकिंग न्यूज, आज की सबसे बड़ी खबर शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया. जी हां बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को महंगी घड़ियां लाने के लिए एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया. खबर यह भी आ रही है कि शाहरुख खान से 7 लाख रुपए तक का जुर्माना वसूला गया है"

0

कल आपने भी कुछ इसी अंदाज में शाहरुख खान (Shahrukh Khan News) के बारे में खबरें, देखी पड़ी या सुनी होंगी. इसमें कितना सच है कितना झूठ इसका तो आप अंदाजा भी नहीं लगा पाए होंगे, भला लगाएंगे भी कैसे जब कोई इतनी गंभीरता से या कहिए सेंसेशनल होकर खबर ब्रेक करें तो अक्सर सच ही लगने लगती है.

लेकिन एंटरटेनमेंट जगत की खबरों को लेकर आप कहीं इस सेंसेशन में ना फंस जाए, रिव्यूज और सोशल ओपिनियन के जाल में ना फंसे इसी लिए तो हर हफ्ते रविवार शाम हम आपके लिए लेकर आते है अपना यह वीडियो जिसमें शाहरुख खान के साथ असल में क्या हुआ, इस हफ्ते किस फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया, OTT पर क्या देखें, बताएंगे आपको सब कुछ बिना मिर्च मसाले के.

एंटरटेनमेंट जगत की गुड न्यूज से शुरू करें तो बिपाशा बासु और करण सिंह ग्रोवर बेबी गर्ल के पैरेंट बन गए हैं. दोनों ने अपनी बेटी का नाम देवी बासु सिंह ग्रोवर रखा है. बीते दिनों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी बेबी गर्ल के पैरेंट बन गए थे.

बॉलीवुड की दुनिया में तो फिलहाल बस यही खबरें सुकून देने वाली है क्योंकि बाकी खबरें गुड न्यूज की कैटेगरी में नहीं आती है, मसलन, कार्तिक आर्यन हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार की जगह नजर आएंगे, अब बताइए भला हेरा फेरी जैसी फिल्म को कोई अक्षय कुमार के बिना सोच भी कैसे सकता है भले ही उनकी जगह किसी ने भी ली हो. हालांकि यह अक्षय कुमार का अपना फैसला है उनका कहना है कि उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद नही आई.

शाहरुख खान की खबर पर आएं तो आपको बता दें शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर रोके जाने की बात तो सही है. लेकिन उनसे 7 लाख जुर्माना वसूले जाने की बात सही नहीं है. इसकी पुष्टि कई मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खुद कस्टम अधिकारियों ने की है. इसके साथ ही सारे सवाल जवाब और अन्य प्रक्रिया का हिस्सा शाहरुख खान के बॉडीगार्ड और मैनेजर थे.

शाहरुख खान या उनकी टीम से कोई जुर्माना भी नहीं वसूला गया सिर्फ बेसिक फॉर्मेलिटी पूरी की गई. शाहरुख खान दुबई से कई महंगी घड़ियां भी नहीं बल्कि सिर्फ एक एप्पल की वॉच और एक वॉच वाइनडर केस ले जा रहे थे जिसकी कीमत लगभग 17 लाख होगी. फिलहाल ऐसी तमाम फेक खबरों का कस्टम के अधिकारियों ने खंडन किया है.

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान 13 नवंबर को अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं. बहन सुहाना खान समेत तमाम हस्तियों ने आर्यन खान को जन्मदिन की बधाई दी है.

अगली खबर पर आएं तो अमिताभ बच्चन की फिल्म 'नटवरलाल' का डायरेक्शन करने वाले राकेश कुमार का निधन हो गया है. वह फिल्मों को डायरेक्ट करने के साथ ही प्रोड्यूस भी करते थे. राकेश कुमार का 81 साल की उम्र में कैंसर से लड़ते हुए निधन हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीते दिनों जिम में वर्कआउट के दौरान टीवी एक्टर सिद्धार्थ वीर सूर्यवंशी का भी निधन हो गया.

खैर अब बॉलीवुड हस्तियों की खबरों से निकलकर, फिल्मों के न्यू रिलीज की बात करें तो सिनेमघरों में यशोदा, ब्लैक पैंथर वकांडा, ऊंचाइयां, फोन बूथ और कंतारा चल रही हैं. जिनमें कंतारा और ऊंचाइयां को दर्शकों का भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है. ब्लैक पैंथर तो भारत समेत विश्वभर में अच्छा परफॉर्म कर ही रही है. अगले हफ्ते किस इन फिल्मों में से किसने कितना कमाया आपको यह भी बताएंगे.

अब आप यह भी जरूर जानना चाहेंगे के इस हफ्ते आपके लिए OTT प्लेटफार्म पर क्या नया है, तो वो भी आपको बताते हैं कि Netflix पर 09 नवंबर को द क्राउन का सीजन 5, 10 नवंबर को वॉरियर नन और फॉलिंग फॉर क्रिसमस, 11 नवंबर को राजकुमार राव की 'मोनिका ओह माय डार्लिंग' रिलीज हो चुकी है. अब बात प्राइम वीडियो की करें तो 'ब्रिथ इन दी शैडोज का सीजन 2' रिलीज हो चुका है. ZEE5 पर आप गुरु शिष्यारु देख सकते हैं.

सोनी लिव पर तनाव देख सकते हैं. एंटरटेनमेंट जगत से जुड़ी ऐसी ही हर अहम खबर के लिए आप हर रविवार की शाम हमारा यह शो भी देख सकते हैं, शो पसंद आए तो वीडियो को लाइक और चैनल को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं, फिर होगी आपसे मुलाकात अगले रविवार.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×