ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sidhu Moose Wala Murder Update: नई SIT का गठन, एक और गैंगस्टर गिरफ्तार

Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसे वाला की हत्या के मामले में गैंगस्टर सराज सिंह उर्फ ​​मिंटू से पूछताछ की जा रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला (Punjabi Singer Sidhu Moose Wala) की हत्या और उनके अंतिम संस्कार के बाद अब पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने इस मामले में कार्रवाई तेज कर दी है. एडीजीपी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) प्रमोद बान की देखरेख में एसआईटी (SIT) का पुनर्गठन किया गया है. इस सिलसिले में अमृतसर की जेल से एक और गैंगस्टर को प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया है. सिद्धू मूसे वाला की हत्या के मामले में सराज सिंह उर्फ ​​मिंटू से पूछताछ की जा रही है

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिनभर की बड़ी घटनाएं 

नयी SIT के गठन में तीन नए लोगों को जोड़ा गया है. छह सदस्यीय एसआईटी में एक नया पुलिस महानिरीक्षक पीएपी जसकरण सिंह और एआईजी-एजीटीएफ गुरमीत सिंह चौहान और एसएसपी मनसा गौरव तोरा सहित दो नए सदस्य होंगे. जबकि एसपी (जांच) धर्मवीर सिंह, डीएसपी जांच (बठिंडा) विश्वजीत सिंह और प्रभारी सीआईए मनसा पृथ्वीपाल सिंह मौजूदा तीन सदस्य हैं.

इससे पहले मूसे वाला हत्या मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. आरोपी की पहचान मनप्रीत सिंह भाऊ (27) के रूप में हुई है, जो फरीदकोट जिले के धापी गांव का रहने वाला है. मनप्रीत पर मूसे वाला की हत्या में शामिल हमलावरों को वाहन सप्लाई करने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक मनप्रीत उन हमलावरों में नहीं था, जिन्होंने मूसेवाला की गाड़ी पर अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

सिद्धू मूसे वाला की गोली मारकर हत्या करने के कुछ दिनों बाद गैंगस्टर नीरज बवाना से जुड़े एक सोशल मीडिया पोस्ट ने जवाबी हमले की धमकी दी है. एक फेसबुक स्टोरी में लिखा है, "सिद्धू मूसे वाला दिल था, भाई. दो दिन में इसका रिजल्ट दूंगा.

पोस्ट को बवाना के नाम से एक हैंडल से शेयर किया गया है. पोस्ट में नीरज बवाना को टैग किया गया है, जो हत्या और फिरौती के कई मामलों का सामना कर रहा है और फिलहाल तिहाड़ जेल में है. उसका सहयोगी टिल्लू ताजपुरिया और गैंगस्टर दविंदर बंबिहा भी जेल में है.

सिद्धू मूसे वाला के अंतिम संस्कार के अगले दिन हमले के वक्त उसकी गाड़ी में मौजूद उसके दोस्त गुरविंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह ने हमले के दौरान की पूरी घटना पुलिस को बताई.

0

बताया गया कि जैसे ही सिद्धू मूसे वाला अपनी मौसी के गांव पहुंचे, गाड़ी के पीछे से एक गोली चलाई गई और एक दूसरी कार ने उनकी जीप को आगे से रोक दिया.

गुरविंदर सिंह ने कहा कि ऑटोमेटिक असॉल्ट राइफल लेकर एक व्यक्ति जीप के सामने आया और अंधाधुंध फायरिंग करने लगा. मूसेवाला ने अपनी पिस्तौल से दो राउंड फायरिंग भी की, जिसे बाद में उसकी जीप से बरामद किया गया था, लेकिन यह असॉल्ट राइफलों का कोई मुकाबला नहीं कर पाई.

गुरविंदर सिंह ने कहा कि,

"शूटर तीन तरफ से शामिल हो गए और गोलीबारी जारी रही. उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसे वाला ने भागने की कोशिश की, लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके."

गायक के पिता की शिकायत में कहा गया है कि कई गैंगस्टरों ने उन्हें फोन पर धमकी दी थी.

यह दावा करते हुए कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किए गए अविश्वसनीय दावों के आधार पर सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या के लिए दर्ज FIR में उनका गलत नाम लिया गया है, संदिग्ध 35 वर्षीय गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने आज अपनी याचिका को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के सामने रखा.इस याचिका में लॉरेंस बिश्नोई ने पंजाब पुलिस की एसआईटी को उसकी हिरासत सौंपने के लिए पेशी वारंट जारी करने से रोकने और मानसा में दर्ज FIR में उससे ऑनलाइन मोड के माध्यम से पूछताछ करने की मांग कर डाली.

लॉरेंस बिश्नोई को डर है की अगर पंजाब पुलिस उसे रिमांड पर मनसा लाती है तो उसका एनकाउंटर या हत्या हो सकती है.

इस बीच आज एक खबर यह भी आयी कि सिद्धू मूसे वाला के पालतू कुत्ते शेरा और बघेरा मूसेवाला की मौत के बाद से खाना नहीं खा रहे हैं. आज इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किये गए.

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने केके और सिद्धू मूसे वाला की मौत पर आज शोक जाहिर किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×