ADVERTISEMENT

Sonali Kulkarni ने मांगी माफी, महिलाओं को आलसी कहने के बयान पर मचा था बवाल

Sonali Kulkarni ने कहा था- भारत में बहुत सारी लड़कियां आलसी हैं. उनको ऐसा पति चाहिए, जिसके पास अच्छी नौकरी हो.

Published
Sonali Kulkarni ने मांगी माफी, महिलाओं को आलसी कहने के बयान पर मचा था बवाल
i
Hindi Female
listen to this story

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni) ने महिलाओं पर दिए अपने विवादित बयान को लेकर अब माफी मांगी है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर माफी मांगी हैं. बता दें सोनाली ने एक वीडियो में 'ज्यादातर' महिलाओं को "आलसी और कुछ हद तक लालची" बताया था.

ADVERTISEMENT

ट्रोल होने के बाद मांगी माफी

हाल ही में एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने लड़कियों को आलसी बताया था. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद सोनाली ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थी. इतना ही नहीं उनके इस बयान को लेकर उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने भी अपना रिएक्शन दिया था. वहीं ट्रोलिंग के बाद अब सोनाली ने इंस्टाग्राम पर अपनी इस टिप्पणी के लिए माफी मांगी है और एक बयान जारी किया है. सोनाली ने लिखा-

मैं आप सभी को और विशेष रूप से पूरे प्रेस और मीडिया को मुझसे जुड़ने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं. खुद एक महिला होने के नाते मेरा इरादा दूसरी महिलाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था. वास्तव में मैंने महिलाओं के समर्थन में बार-बार खुद को बड़े पैमाने पर व्यक्त किया है और यह एक महिला होने के नाते किया है. सराहना या आलोचना करने के लिए व्यक्तिगत रूप से मेरे पास पहुंचने के लिए मैं आप सभी की आभारी हूं. आशा है कि हम विचारों का अधिक खुला आदान-प्रदान करने में सक्षम होंगे.

उन्होंने आगे लिखा, "मैं अपनी क्षमता में न केवल महिलाओं के साथ, बल्कि पूरी मानव जाति के साथ सोचने, समर्थन करने और गर्मजोशी साझा करने की कोशिश कर रही हूं. ये तभी मजबूत होगा, जब हम महिलाएं अपनी कमजोरियों और ज्ञान के साथ निष्पक्ष और सक्षम रूप से सामने आएंगी. हम समावेशी हैं और हम सहानुभूतिपूर्ण रहने के लिए एक स्वस्थ, खुशहाल जगह बनाने में सक्षम होंगे."

जाने-अनजाने में मैंने महिलाओं को अपनी बातों से अगर दुख पहुंचाया हो तो मैं उसके लिए तहे दिल से माफी मांगती हूं. मैं सुर्खियों का केंद्र नहीं बनना चाहती. मैं एक कट्टर आशावादी हूं और मेरा दृढ़ विश्वास है कि जीवन वास्तव में सुंदर है. वास्तव में मैंने इस घटना से बहुत कुछ सीखा है.

सोनाली कुलकर्णी ने एक इंवेट में दिया था बयान

बता दें कि, हाल ही में सोनाली कुलकर्णी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि "भारत में बहुत सारी लड़कियां आलसी हैं. उनको ऐसा बॉयफ्रेंड चाहिए या ऐसा पति चाहिए, जिसके पास अच्छी नौकरी हो. जिसके पास घर हो. जिसको ये पता हो कि उसे इन्क्रिमेंट्स मिलने वाले हों. लेकिन उस लड़की में इतनी हिम्मत नहीं है कि वो कह पाएं कि मैं क्या करूंगी, जब तुम मुझसे शादी करोगे."

उन्होंने आगे कहा था कि, "मैं सभी से अपील करना चाहती हूं कि आप सभी के घर में ऐसी लड़कियां, ऐसी स्त्री निर्माण कीजिए जो सक्षम हैं, जो अपने आप के लिए कमा पाएं. जो ये कह पाएं कि हमें घर में नया फ्रिज लेना है तो आधे पैसे तुम दो और आधे पैसे मैं दूंगी. मैं झगड़े नहीं कह रही हूं. झगड़ा करने की बात नहीं कह रही हूं.लेकिन उसमें इतनी काबिलियत हो... क्योंकि मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगता."

सोनाली कुलकर्णी ने महिलाओं को लेकर क्या कहा था- देखें यहां

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×