ADVERTISEMENTREMOVE AD

Suicide or Murder का पोस्टर,सुशांत की जिंदगी से इंसपायर्ड है फिल्म

टिकटॉक स्टार सचिन तिवारी सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल के तौर पर जाने जाते हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के एक महीने के बाद ही उनकी जिंदगी से इंसपायर्ड एक फिल्म रिलीज होने जा रही है. फिल्म का नाम है 'Suicide or Murder' . जिसका पोस्टर भी रिलीज हो गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस फिल्म में सचिन तिवारी मुख्य किरदार में नजर आएंगे. पोस्टर में एक तरफ से ब्लैक हिस्सा है और  दूसरी तरफ फिल्म के एक्टर सचिन तिवारी की चेहरा नजर आ रहा है. पोस्टर में सचिन तिवारी को एक आउटसाइडर दिखाया गया है.

टिकटॉक स्टार सचिन तिवारी सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल के तौर पर जाने जाते हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में नेपोटिज्म को उजागर किया जा रहा है. सुशांत सिंह की मौत के बाद से ही नेपोटिज्म को लेकर लगातार बहस चल रही है.

,सुशांत सिंह ने 14 जून को अपने घर में खुदकुशी कर अपनी जान दे दी थी. जिसके बाद से ही उनके फैंस और दोस्त उनकी मौत की जांच की बात कर रहे हैं. मुंबई पुलिस इस मामले की जांच भी कर रही हैं. इस सिलसिले में संजय लीला भंसाली से लेकर आदित्य चोपड़ा तक की जानी-मानी हस्तियो से लगातार पूछताछ भी की जा रही है.

सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने भी गृहमंत्री अमित शाह से सीबीआई जांच की मांग की थी. रिया चक्रवर्ती ने ये भी लिखा है कि वो जानना चाहती हैं कि आखिर किस दबाव में आकर सुशांत ने ये कदम उठाया है. रिया ने अपने ट्वीट में लिखा है-

मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती हूं. उनकी मौत को एक महीने से ऊपर हो गया है. मेरा सरकार में पूरा भरोसा है, लेकिन मैं आपसे हाथ जोड़कर इस मामले में सीबीआई जांच का अनुरोध करती हूं. मैं बस ये जानना चाहती हूं कि ये कदम उठाने के लिए सुशांत पर किस बात का दबाव था.

बता दें कि सुशांत सिंह की जो ऑफिशियल पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई थी उसके मुताबिक, मौत की वजह सुसाइड ही है. लेकिन इसके बावजूद बिना किसी आधार के ऐसी बातें प्रमोट की जाने लगीं कि ये हत्या भी हो सकती है

ये भी पढ़ें- सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया ने अमित शाह से की मांग - CBI जांच हो

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×