लाइफ ओके के मशहूर शो सावधान इंडिया के होस्ट सुशांत सिंह शो से बाहर हो गए हैं. सुशांत सिंह ने खुद ट्वीट कर इस खबर की जानकारी दी है. वो 2012 से इस शो को होस्ट कर रहे थे. मीडिया में ऐसी खबरें आईं कि नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने की वजह से उन्हें शो से बाहर किया गया है. लेकिन सुशांत ने इस खबर से इनकार करते हुए कहा है कि दोनों चीजों को एक साथ ना जोड़ें.
सुशांत सिंह ने जैसे ही शो छोड़ने के लिए ट्वीट किया, सोशल माीडिया पर लोग भी सुशांत से सपोर्ट में उतर आए.
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी कड़ी में मुंबई में भी स्टूडेंट्स ने विरोध प्रदर्शन किया और इस विरोध प्रदर्शन में एक्टर सुशांत सिंह भी नजर आए थे. जामिया छात्रों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई पर बॉलीवुड के कई सितारे भी इस मसले पर बेबाकी से अपनी राय रख रहे हैं.
15 दिसंबर को नागरिकता कानून के खिलाफ आवाज उठा रहे जामिया के छात्रों पर पुलिस कार्रवाई की गई. इसके बाद इस कानून के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन और भी तेज हो गया. देश के अलग-अलग कोने से छात्रों को समर्थन मिलने की खबरें आने लगी. कई बॉलीवुड सेलिब्रिटिज ने भी छात्रों को अपना समर्थन दिया है.
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव, अनुराग कश्यप भी जामिया छात्रों के समर्थन में सामने आए हैं. राजकुमार ने भी जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों के प्रति पुलिस के हिंसक रवैये की निंदा की है.
ये भी पढ़ें- चार छात्र आंदोलन जिन्होंने इतिहास बदलकर रख दिया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 12 दिसंबर को नागरिकता संशोधन बिल (CAB) 2019 को अपनी मंजूरी दे दी, जिससे यह कानून बन गया. CAB राज्यसभा से 11 दिसंबर को पास हुआ था, जबकि लोकसभा से यह 9 दिसंबर को पास हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)