ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिग बाॅस 9- 46वां दिनः सुयश ने प्रिया को क्यों रुलाया?

सुयश ने प्रिया का गेम खराब किया. बिग बॉस के घर नया ट्विस्ट

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लग्जरी बजट कार्य आखिरकार खत्म हो गया है. भगवान का शुक्र है. वरना हर समय कुछ न कुछ बवाल मचा ही रहता था. पर बिग बाॅस के घर में बवाल न हो ऐसा भला कभी हो सकता है? बिग बॉस ने घरवालों को जो नया टास्क दिया है उसमें तो और गला काट प्रतियोगिता होने वाली है. दरअसल, इस टास्क को जीतने वाला शख्स दो सप्ताह के लिए इम्यून हो जाएगा और वही कैप्टन भी बनेगा. किश्वर अब तक आपने बहुत फुटेज खा ली अब किसी और को भी मौका दीजिए.

हाई वोल्टेज ड्रामा

ऋषभ, रोशेल, सुयश, प्रिंस और प्रिया इस टास्क के प्रतिभागी हैं. पर टास्क है क्या...? हालांकि ये टास्क सुनने में तो काफी आसान ही लग रहा है लेकिन दावे के साथ कह सकते हैं कि ये इतना आसान होगा नहीं.

बिग बाॅस ने घर के गार्डेन एरिया में एक कार रखी है. जिसमें जो घरवाला सबसे देर तक बैठा रहेगा उसे ही दो सप्ताह की इम्यूनिटी और कप्तानी का पद मिलेगा.हमें तो प्रिया की चिंता हो रही है क्योंकि वो उन लोगों के बीच घंटों बैठेंगी जो किसी की भी टांग खींचने से पीछे नहीं हटते.

कार में बैठने के दौरान न केवल किश्वर और सुयश के साथ उनकी बहस हुई बल्कि उसके बाद भरपूर ड्रामा भी हुआ.

हमें तो प्रिया की चिंता है क्योंकि वो उन लोगों के बीच घंटों बैठने वाली थी जो किसी की भी टांग खींचने से पीछे नहीं हटते. कार में बैठने के दौरान न केवल किश्वर और सुयश के साथ उनकी बहस हुई बल्कि उसके बाद भरपूर ड्रामा भी हुआ.

प्रिया को किसने रुलाया?

प्रिया जब घर में आई थीं तो ये कहती हुई आई थीं कि वो अंदर जाकर सभी को सुधार देंगी. पर हो तो कुछ और ही रहा है.

प्रिया और रोशेल के बीच एक बाद पर विवाद शुरू हो गया अभी ये दोनों बिल्लियां एक-दूसरे से निपटती कि इससे पहले सुयश बीच में कूद पड़े. अब दुश्मन का दुश्मन तो दोस्त ही होता है न. तो भला वो रोशेल का साथ क्यों न दें.

सुयश ने काफी गुस्से में प्रिया से बात की और बस प्रिया का सब्र जवाब दे गया. बेचारी प्रिया रोते हुए बेडरुम में चली गईं और दिगांगना-ऋषभ से दुखड़ा रोने लगीं. वैसे मैडम, चिंता करने की जरूरत नहीं. इस घर में कोई किसी का सगा नहीं है.


(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×