ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिला केंद्रित फिल्म है ‘निल बटे सन्नाटा’: स्वरा 

फिल्म में 15 साल के बच्चे की मां बनी हैं स्वरा भास्कर.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘निल बटे सन्नाटा’ महिलाओं पर केंद्रित फिल्मों की श्रेणी की है.

स्वरा ने ‘हैप्पी भाग जाएगी’ फिल्म की शूटिंग पूरी होने की खुशी में रखी गई एक पार्टी में कहा,

फिल्म ‘निल बटे सन्नाटा’ एक सकारात्मक फिल्म है. इस वक्त महिला केंद्रित और विषय-वस्तु आधारित फिल्मों का चलन है, यह फिल्म उनमें से एक है. मुझे लगता है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे.

हाल ही में आई फिल्म ‘नीरजा’ भी महिला केंद्रित फिल्म थी, जिसने बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया. वहीं अनुष्का शर्मा की ‘एनएच 10’ , कंगना रनौत की ‘तनु वेड्स मनु रिट्नर्स’ और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पीकू’ जैसी महिला प्रधान फिल्मों ने भी अच्छा कारोबार किया था.

फिल्म ‘निल बटे सन्नाटा’ में स्वरा भास्कर एक 15 साल के बच्चे की मां की भूमिका निभा रही हैं.

स्वरा को उम्मीद है कि उनकी फिल्म ‘निल बटे सन्नाटा’ बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचाएगी.

मैं उम्मीद करती हूं कि फिल्म नाम के उलट अच्छा कारोबार करेगी. यह बहुत प्यारी फिल्म है और मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं. फिल्म में मेरा किरदार अलग है. मैं ‘निल बटे सन्नाटा’ को लेकर आश्वस्त हूं.  
स्वरा भास्कर, बॉलीवुड एक्ट्रेस

इससे पहले स्वरा ‘तनु वेड्स मनु’ , ‘रांझणा’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ जैसी सफल फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×