ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड स्टार्स का मोबाइल ऐप: कौन है कितना एक्टिव?

बॉलीवुड में सबसे पहली ऐप बनाने वाली सेलेब्रिटी सोनम कपूर हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड के सितारों का पीछा करना और उनके पूरे दिन की जानकारी पाने का तरीका पुराना हो गया है. अब डिजिटल का जमाना है और सेलिब्रिटी खुद ही अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए एक ऐप बना लेते हैं. सोनम कपूर से लेकर सलमान खान तक सभी ने ऐप बनाए हैं और अब तो बॉलीवुड के बादशाह भी अपना एक नया एेप लेकर आ रहे हैं.

लेकिन जितना बज इन एेप्स लॉन्च के समय होता है, क्या उसके बाद भी लोग इन ऐप्स से जुड़े रहते हैं? ये ऐप काम कैसे कर रहे हैं? आइए जरा रिव्यू करते हैं कि बॉलीवुड स्टार्स ने सिर्फ ऐप बनाया है या उनपर एक्टिव भी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनम कपूर का ऐप- एकदम झक्कास

बॉलीवुड में सबसे पहली ऐप बनाने वाली सेलेब्रिटी सोनम कपूर हैं.

2016 में अपनी ऐप के लॉन्च के बाद सोनम कपूर भारत की पहली सेलेब्रिटी बन गईं, जिनके अपने इमोजी भी हैं. सोनम कपूर अपने ऐप पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले स्टार्स में से हैं.

सोनम कपूर के ऐप में कई फीचर्स हैं. जैसे-

  • सोनम कपूर लाइव
  • स्टाइल माफिया
  • माइ ट्राइब

सोनम कई बार अपने ऐप से लाइव जा चुकी हैं. सोनम अपने फैंस के साथ क्विज भी खेलती हैं और काफी बातें भी करती हैं.

सनी लियोनी का ऐप- हिट एंड फिट

बॉलीवुड में सबसे पहली ऐप बनाने वाली सेलेब्रिटी सोनम कपूर हैं.

सनी लियोनी का ऐप उनके फैंस के लिए संजीवनी का काम करता है. सनी के फैंस इस ऐप में शॉपिंग कर सकते है, सनी से बात कर सकते हैं और साथ ही सनी से मुलाकात का मौका भी पा सकते हैं. सनी भी सोनम की तरह अपने ऐप पर काफी एक्टिव हैं. सनी ऐप की गूगल प्ले की रेटिंग 4.6 है और सनी अपने फैंस से काफी जुड़ी हुई हैं. सोशल मीडिया की तरह यहां भी सनी अपने फैंस को अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट्स देती रहती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एमी जैक्सन ऐप

बॉलीवुड में सबसे पहली ऐप बनाने वाली सेलेब्रिटी सोनम कपूर हैं.

सेलेब्रिटी में कोई अगर अपनी जिंदगी के रोजाना के अपडेट्स देता है तो वो है - एमी जैक्सन. ऐमी की ऐप का लुक काफी हद तक सनी की ऐप जैसा है लेकिन एमी अपनी एप पर रेजामर्रा की जिंदगी की चीजें अपडेट करती हैं. ये एक फैन के लिए काफी पर्फेक्ट ऐप है. एमी की ऐप को गूगल प्ले पर 4.6 रेटिंग दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

काजल अग्रवाल

बॉलीवुड में सबसे पहली ऐप बनाने वाली सेलेब्रिटी सोनम कपूर हैं.

काजल अग्रवाल भले ही सोनम कपूर जितनी बड़ी स्टार ना हों लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग काफी है. काजल अपने ऐप पर डेली अपडेट्स देती हैं. काजल की ऐप पर आप उनकी रोजाना चल रही चीजों की अपडेट्स के साथ-साथ वॉलपेपर्स और वीडियो भी देख सकते हैं. इसके अलावा वो लाइव भी आती रहती हैं. काजल अपने यूजर्स से लाइव के जरिए बात करती हैं. गूगल प्ले पर काजल के ऐप को 4.9 स्टार मिले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेमो डिसुजा ऐप

बॉलीवुड में सबसे पहली ऐप बनाने वाली सेलेब्रिटी सोनम कपूर हैं.

रेमो का भी जवाब नहीं. डांस पर ही बना डाली ऐप. रेमो के ऐप में कई तरह के कॉन्टेस्ट होते रहते हैं और विनर को को प्राइज भी मिलता है. और वो प्राइज हैं - रेमो से फेस टाइम कॉल, रेमो और उसके गैंग से डांस लैसन और अगर कोई ज्यादा लकी हो तो रेमो की अगली फिल्म में काम करने का मौका.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सलमान खान ऐप

बॉलीवुड में सबसे पहली ऐप बनाने वाली सेलेब्रिटी सोनम कपूर हैं.

सलमान खान ने अपने जन्मदिन पर ‘बींग इन टच’ ऐप लॉन्च की थी. सलमान के इस ऐप में काफी चीजे हैं. इसमें इतना ही नहीं आप सलमान खान के लिए काम भी कर सकते हैं. लेकिन सलमान के फैंस को बस एक ही बात का मलाल है कि सलमान खान लाइव नहीं आते और ना ही सलमान के ऐप में ये फीचर है.

पढ़े: सलमान खान App के 3 सबसे अच्छे फीचर: फन, फैशन और नौकरी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×