पोस्टर रिलीज: फरहान अख्तर का 'तूफान'

फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म ‘तूफान’ का पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म को राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया है. फरहान अख्तर फिल्म में एक बॉक्सर के रोल में हैं.
फरहान पिछले काफी दिनों से इस रोल के लिए तैयारी कर रहे थे, जिसकी वो फोटो भी अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते थे. पोस्टर में उनके लुक को काफी पसंद किया जा रहा है.
फरहान और राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने इससे पहले ‘भाग मिल्खा भाग’ में काम किया है. ‘तूफान’ अगले साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.
रानी की 'मर्दानी 2' का टीजर रिलीज

एक्टर रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 2' का पहला टीजर रिलीज किया गया है. फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज होगी.
फिल्म को लेकर रानी का कहना है कि इस बार फिल्म में महिला को बुराई के खिलाफ बहादुरी से खड़े होते देखा जाएगा. रानी एक बार फिर से 'मर्दानी 2' में अपने साहसी और निडर एसपी शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार को दोबारा पर्दे पर जीने के लिए तैयार हैं.
डायरेक्टर गोपी पुथरन ने कहा, ‘रानी, शिवानी के किरदार में 21 वर्षीय खलनायक व बदमाश से लड़ती नजर आएंगी. वह खतरनाक अपराधी है और महिलाओं को अपना शिकार बनाता है.’
क्या सच में बिग बॉस के घर में रश्मि देसाई करेंगी शादी?

टीवी एक्टर रश्मि देसाई ने 'बिग बॉस' के घर में उनके शादी करने की अफवाहों को बकवास बताया है. हाल ही में खबर आई थी कि 'उतरन' स्टार रश्मि अपने बॉयफ्रेंड अरहान खान के साथ घर के अंदर शादी कर सकती हैं.
रश्मि ने 29 सितंबर को घर के अंदर प्रवेश किया है, वहीं ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अरहान भी कुछ सप्ताह के बाद घर में दाखिल होंगे.
अफवाहों को बकवास बताते हुए रश्मि ने कहा, ‘मैं वाकई जानना चाहती हूं कि ऐसी अफवाहें कौन फैला रहा है. मैं जिम्मेदार महिला हूं और मुझे पता है कि फैसला कैसे लिया जाता है. मुझे समझ नहीं आता है कि आखिर कुछ लोग ऐसा क्यों करते हैं. ये बहुत ही बकवास अफवाह है. शादी काफी खूबसूरत चीज होती है, अगर मैं शादी करती हूं, तो मैं लोगों को अच्छी तरह से बताना पसंद करुंगी.’
बिग बॉस के 13वें सीजन का आगाज 29 सितंबर को हुआ. रश्मि के अलावा इस बार शो में सिद्धार्थ शुक्ला, दलजीत कौर, देवोलीना भट्टाचार्य जैसी सितारे नजर आएंगे.
नवरात्रि में डांडिया रंग में रंगी प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों जमकर अपनी आने वाली फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ के प्रमोशन में लगी हैं. रियलिटी शो से लेकर दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में फिल्म को प्रमोट कर रही हैं. इसी सिलसिले में वो गुजरात के अहमदाबाद पहुंचीं, जहां प्रियंका ने अपने को-स्टार रोहित सराफ के साथ जमकर डांडिया खेला.
प्रियंका की टीम ने डांडिया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं.
'द स्काई इज पिंक' की, तो फिल्म में प्रियंका के साथ-साथ फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी लीड रोल में हैं. फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी.
एक महीने में 5 हिट, बॉलीवुड ने की ताबड़तोड़ कमाई

बॉलीवुड ने सिर्फ एक महीने के अंदर 700 करोड़ रुपये की कमाई की है और इसमें 'मिशन मंगल', 'बाटला हाउस', 'साहो', 'छिछोरे' और 'ड्रीम गर्ल' जैसी फिल्मों ने मदद की है. 15 अगस्त से लेकर अगले चार शुक्रवार तक पांच फिल्में रिलीज हुई हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं.
अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' और जॉन अब्राहम की फिल्म 'बाटला हाउस' इस साल 15 अगस्त को रिलीज हुई. वहीं 'बाहुबली' स्टार प्रभास की 'साहो' 31 अगस्त को रिलीज हुई और ये फिल्म भी हिट रही.
सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की ‘छिछोरे’ 6 सितंबर को रिलीज हुई और अपने पहले ही दिन फिल्म ने 7.32 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इसके ठीक एक हफ्ते बाद आई ‘ड्रीम गर्ल’ हाल ही में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है.
वहीं 20 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म 'द जोया फैक्टर', 'पल पल दिल के पास' और 'प्रस्थानम' दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. ये तीनों फिल्में मिलकर 20 करोड़ तक की कमाई करने में भी नाकाम रही.
(IANS के इनपुट्स के साथ)
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)