ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bigg Boss 12: बिहारी सिंगर ने बदला मूड, सब हंसते-हंसते बेहाल

बिग बॉस के घर में ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

'बिग बॉस' सीजन 12 में सदस्यों के बीच आपसी मतभेदों का सिलसिला जारी है. पहले दिन मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा और उनकी 28 साल की गर्लफ्रेंड घरवालों के निशाने पर रहे. दूसरे दिन पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत के प्रैंक की वजह से लग्‍जरी टास्क कैंसिल हो गया. लेकिन तीसरे दिन बिहारी बाबू दीपक ठाकुर ने सभी घरवालों का मूड बदल दिया. उन्होंने अपने गायन और कॉमेडी से सबको खूब हंसाया. बिग बॉस के घर में ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीपक ठाकुर के बिहारी स्टाइल में कॉमेडी और टूटी-फूटी अंग्रेजी सुनकर कोई भी सदस्य बिना हंसे नहीं रह सका. बिहारी बाबू का अंग्रेजी गाना कुछ इस तरह था: i was running fast, i think i was last, i am feeling su**, it was my best luck....

देखिए वीडियो:

दीपक ठाकुर पहले दिन से ही अपनी कॉमेडी और गायन से सभी सदस्यों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं. खास तौर से लड़कियां उनकी ज्यादा तारीफ कर रही हैं. खास बात ये है कि अभी तक किसी सदस्य से उनकी बहस या लड़ाई भी नहीं हुई है.

सिमर को पहले रुलाया, फिर यूं हंसाया

दीपक ठाकुर ने अपने गाने से धारावाहिक 'ससुराल सिमर का' की 'सिमर' यानी दीपिका कक्कड़ को पहले रुलाया दिया, फिर हंसा भी दिया. दरअसल, दीपक ने अनजाने में ऐसा गाना गा दिया, जिससे उनकी आंखें नम हो गईं.

दीपक किचन में 'बॉर्डर' फिल्म का सुपरहिट गाना 'संदेसे आते हैं...' गा रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि वहां मौजूद दीपिका की आंखें नम हो गईं.

View this post on Instagram

Laila main Laila 😍😍😍😍👌👌👌 @big.boss.s12 @beingsalmankhan . . . . . . . . ______________________________________________ Catch the whole gossip nd unseen footage @big.boss.s12 @big.boss.s12 @big.boss.s12 ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ #bigboss #bigboss12 #bigbossseason12 #bigbossseasontwelve #bigbossofficial #karanvirbohra #dipikaibrahim #srishtyrode #sreesanthnair #anupjalota #nehapendse #jasleenmatharu #shivashishmishra #sourabhpatel #romilchoudhary #nirmalsingh #sabakhan #somikhan #deepakthakur #urvashivani #roshmibanik #kritiverma #beingsalmankhan #hinakhan #priyanksharma #shilpashinde #biggboss12 #bigbossupdates #bigbosscolourtv #salmankhanfans

A post shared by Big Boss Season 12 (@big.boss.s12) on

दीपक उनसे रोने की वजह से पूछते हैं, तो दीपिका कहती हैं कि वह ऐसे इमोशनल गाने न गाएं. दीपिका ने बताया कि वह बहुत इमोशमल हैं, उन्हें किसी की याद आ जाती है. फिर बिहारी बाबू ने उन्हें हंसाने के लिए 'लैला मैं लैला' और 'दम मारो दम' गाना शुरू कर दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×