बिग बॉस-12 में अभी तक कुछ खास ड्रामा देखने को नहीं मिला है, लेकिन अब हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल सकता है. दरअसल, रोडीज एक्सट्रीम की सबसे कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट सुरभि राणा की बिग बॉस के घर में एंट्री हो गई है.
सुरभि राणा ने बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री ली है. बिग बॉस हाउस से बेघर हुए रोमिल चौधरी और सुरभि राणा ने एक साथ एंट्री ली है. उनके आते ही घर में कोहराम मच गया. घरवालों को सुरभि का आना कुछ खास पसंद नहीं आया.
सुरभि राणा MTV रोडीज एक्सट्रीम की सबसे कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट रही हैं. वह एक्ट्रेस नेहा धूपिया की टीम में थीं. उनके साथ बिग बॉस के घर से बेघर हो चुकी कृति भी थी. सुरभि और कृति, दोनों रोडीज में लड़ाई-झगड़ा करके सुर्खियों में रहती थीं.
बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री से पहले सुरभि राणा ने मीडिया से कहा, "मैंने अपनी जिंदगी में बहुत सी नाकामी देखी है, लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी. मैं हिमाचल के बहुत छोटे से गांव से आई हूं. " हालांकि सुरभि ने ये भी कहा कि बिग बॉस के घर में वह किसी के साथ भी गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं करेंगी.
बाहर जाकर वापस आईं सुरभि राणा
सुरभि राणा बिग बॉस-12 में दूसरी बार एंट्री कर रही हैं. आपको याद होगा, बिग बॉस ग्रांड प्रीमियर वाले दिन दो लोग बेघर हो गए थे, सुरभि उनमें से ही एक हैं.
बिग बॉस-12 की शुरुआत वाले दिन 16 सितंबर को सुरभि राणा, मिताल जोशी, रोशमी बनिक और कृति वर्मा एक साथ स्टेज पर आए थे. बिग बॉस ने ऐलान किया था कि इनमें कोई दो ही सदस्य घर में जाएंगे. वोटों के आधार रोशमी बनिक और कृति वर्मा ने बाजी मार ली थी. सुरभि राणा और मिताल जोशी को यहीं से बाहर भेज दिया था.
लेकिन रोशमी बनिक और कृति वर्मा की जोड़ी घर में कुछ कमाल नहीं दिखा पाईं. जिस वजह से सबसे पहले घर से बेघर हो गईं. हालांकि इन दोनों ने बिग बॉस-12 के घर की पहली कप्तानी भी संभाली.
कौन हैं सुरभि राणा?
सुरभि राणा एक डेंटिस्ट हैं. इनका जन्म 7 मई 1991 में हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में हुआ था. इनके पिता विक्रम राणा ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. मां रिटायर्ड प्रिंसिपल हैं. सुरभि के दो भाई हैं, अभिषेक और अभिनव. सुरभि पेंटिंग्स, बाइक चलाना, जिम की शौकीन हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)