ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘बिग बॉस’ ने बना दी इनकी जोड़ियां, Happily Married हैं ये कपल अब

बिग बॉस में दिखने वाले ये कपल आज भी एक-दूसरे के साथ हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस अपनी पॉलिटिक्स के साथ-साथ कंटेस्टेंट के स्टीमी रोमांस के लिए भी फेमस है. बिग बॉस के हर सीजन में कोई न कोई एक-दूसरे के करीब जरूर आ जाता है. इस शो में कभी करीब रहे वीना मलिक-अश्मित पटेल, गौहर खान-कुशाल टंडन, अरमान कोहली-तनीषा मुखर्जी अब अलग हो चुके हैं, लेकिन कुछ कपल ऐसे भी हैं, जो अब भी एक-दूसरे के साथ हैं.

बिग बॉस में एक-दूसरे के करीब आए ये कपल आज भी साथ हैं

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी

बिग बॉस में दिखने वाले ये कपल आज भी एक-दूसरे के साथ हैं

बिग बॉस 9 में नोरा फतेही को इंप्रेस करने में नाकाम होने के बाद प्रिंस नरूला को युविका चौधरी पसंद आई थीं. प्रिंस नरूला और युविका की बिग बॉस में बनी जोड़ी आज भी साथ है. दोनों ने पिछले साल मुंबई में शादी की थी.

रोशल राव-कीथ सिकेरिया

बिग बॉस में दिखने वाले ये कपल आज भी एक-दूसरे के साथ हैं

बिग बॉस 9 ने सिर्फ नरूला और युविका की ही जोड़ी नहीं बनाई, कीथ सिकेरिया और रोशेल राव का प्यार भी इसी सीजन में परवान चढ़ा था. दोनों ने बिग बॉस खत्म होने के कुछ टाइम बाद ही शादी कर ली थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कीश्वर मर्चेंट-सुयश राय

बिग बॉस में दिखने वाले ये कपल आज भी एक-दूसरे के साथ हैं

वैसे तो कीश्वर मर्चेंट और सुयश राय की लव स्टोरी बिग बॉस से पुरानी है, लेकिन दोनों ने अपना रिलेशनशिप पब्लिक इसी शो में किया था. बिग बॉस 9 में कीश्वर और सुयश नजर आए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंदगी कालरा-पुनीश शर्मा

बिग बॉस में दिखने वाले ये कपल आज भी एक-दूसरे के साथ हैं

पुनीश और बंदगी कालरा का रोमांस बिग बॉस के सबसे फेमस लव अफेयर्स में से एक है. दोनों को अक्सर बिग बॉस हाउस में एक-दूसरे के साथ कोजी होते हुए देखा गया था. दोनों ने अभी तक शादी तो नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों अभी भी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×