टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस अपनी पॉलिटिक्स के साथ-साथ कंटेस्टेंट के स्टीमी रोमांस के लिए भी फेमस है. बिग बॉस के हर सीजन में कोई न कोई एक-दूसरे के करीब जरूर आ जाता है. इस शो में कभी करीब रहे वीना मलिक-अश्मित पटेल, गौहर खान-कुशाल टंडन, अरमान कोहली-तनीषा मुखर्जी अब अलग हो चुके हैं, लेकिन कुछ कपल ऐसे भी हैं, जो अब भी एक-दूसरे के साथ हैं.
बिग बॉस में एक-दूसरे के करीब आए ये कपल आज भी साथ हैं
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी
बिग बॉस 9 में नोरा फतेही को इंप्रेस करने में नाकाम होने के बाद प्रिंस नरूला को युविका चौधरी पसंद आई थीं. प्रिंस नरूला और युविका की बिग बॉस में बनी जोड़ी आज भी साथ है. दोनों ने पिछले साल मुंबई में शादी की थी.
रोशल राव-कीथ सिकेरिया
बिग बॉस 9 ने सिर्फ नरूला और युविका की ही जोड़ी नहीं बनाई, कीथ सिकेरिया और रोशेल राव का प्यार भी इसी सीजन में परवान चढ़ा था. दोनों ने बिग बॉस खत्म होने के कुछ टाइम बाद ही शादी कर ली थी.
कीश्वर मर्चेंट-सुयश राय
वैसे तो कीश्वर मर्चेंट और सुयश राय की लव स्टोरी बिग बॉस से पुरानी है, लेकिन दोनों ने अपना रिलेशनशिप पब्लिक इसी शो में किया था. बिग बॉस 9 में कीश्वर और सुयश नजर आए थे.
बंदगी कालरा-पुनीश शर्मा
पुनीश और बंदगी कालरा का रोमांस बिग बॉस के सबसे फेमस लव अफेयर्स में से एक है. दोनों को अक्सर बिग बॉस हाउस में एक-दूसरे के साथ कोजी होते हुए देखा गया था. दोनों ने अभी तक शादी तो नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों अभी भी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)