ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये हैं वो 12 सितारे, जिन्होंने जीता था बिग बॉस का ताज

हम आपको सिजन 1 से 12 तक के उन सभी विनर्स से एक बार फिर रूबरू कराने जा रहे हैं जिनके सर बिग बॉस का ताज सजा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीवी का सबसे बड़ा रिएलिटी शो बिग बॉस जल्द शुरू होने जा रहा है. सलमान खान के इस शो में प्यार, मोहब्बत, गाली, गलौज, इमोशन, तकरार जैसे सभी मसालों का तड़का दर्शकों को एक बार फिर नए अंदाज में परोसा जाएगा. फिल्मी सितारे, राजनेता और कॉमनमैन की एंट्री बाले इस शो में साल दर साल नए ट्विस्ट एंड टर्न शामिल किए जाते हैं. बिग बॉस विनर के ताज तक पहुंचना कोई आसान खेल नहीं. कई कैमरों की निगरानी में तरह-तरह के टास्क दिए जाते हैं और फिर वोंटिग के जरिए विनर्स का सलेक्शन होता है. हम आपको सीजन 1 से 12 तक के उन सभी विनर्स से एक बार फिर रूबरू कराने जा रहे हैं, जिनके सर बिग बॉस का ताज सजा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीजन 1- राहुल रॉय

बिग बॉस का पहला सीजन सोनी टीवी पर 3 नवंबर 2006 को टेलीकास्ट हुआ था. फिल्म ‘आशिकी’ से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले राहुल रॉय इस सीजन के विनर रहे थे.

सीजन 2-आशुतोष कौशिक

बिग बॉस का दूसरा सीजन 17 अगस्त 2008 में टेलीकास्ट हुआ था. इस सीजन को शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था. इस सीजन के विनर आशुतोष कौशिक थे, जो कि रोडीज 5 के विनर रहे हैं. इस सीजन में राजा चौधरी, मेनिका बेदी राहुल महाजन जैसे लोग शामिल थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीजन 3- विंदू दारा सिंह

बिग बॉस का तीसरा सीजन 4 अक्टूबर 2009 से शुरू हुआ था. इस सीजन को अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था. इस सीजन के विनर विंदू दारा सिंह थे, वो ग्रेट दारा सिंह के बेटे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीजन 4-श्वेता तिवारी

ये सीजन 3 अक्टूबर 2010 को शुरू हुआ था. इस सीजन को सलमान खान ने होस्ट किया था. इस बार शो की विनर टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस और सबकी चहेती बहू श्वेता तिवारी बनीं. इस शो में डॉली बिंद्रा ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीजन 5- जूही परमार

ये सीजन 2 अक्टूबर 2010 को शुरू हुआ. इस सीजन को संजय दत्त ने होस्ट किया था. लेकिन इस शो की खास बात ये थी इस सीजन में सलमान खान की झलकियां भी दिखाई दी थीं. इस सीजन की विनर टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस जूही परमार रही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीजन 6- उर्वशी ढोलकिया

ये सीजन 6 अक्टूबर 2012 को शुरू हुआ था. इस सीजन में सलमान खान बतौर होस्ट पूरी तरह वापस आए. इस सीजन की विनर टीवी दुनिया फेवरेट वैंप कमोलिका यानी उर्वशी ढोलकिया बनी थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीजन 7- गौहर खान

ये सीजन 15 सितंबर 2013 को शुरू हुआ था. इस सीजन की विनर गौहर खान थीं. इस सीजन को भी सलमान खान ने होस्ट किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीजन 8- गौतम गुलाटी

ये सीजन 21 सितंबर को शुरू हुआ था. इस सीजन में थोड़े बदलाव किए गए और इसे एक महीने एक्सटेंड किया गया था. इस सीजन को टीवी एक्टर गौतम गुलाटी ने जीता था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीजन 9- प्रिंस नरूला

इस सीजन की शुरुआत 11 अक्टूबर 2015 को हुई. इस शो को भी सलमान खान ने होस्ट किया था. इस सीजन के विनर प्रिंस नरूला थे. प्रिंस इससे पहले रोडिज और स्पलिटविला जैसे रियरिटी शो भी जीत चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीजन 10 - मनवीर गुर्जर

इस सीजन की शुरुआत 16 अक्टूबर 2016 को हुई थी. इस सीजन को मनवीर गुर्जर ने जीता था. इस सीजन को सलमान खान ने होस्ट किया था. मनवीर ने बिग बॉस के घर में एक कॉमन शख्स के तौर पर एंट्री ली थी. मनवीर नोएडा के अगाहपुर गांव के रहने वाले एक आम इंसान थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीजन 11- शिल्पा शिंदे

सीजन 11 की शुरुआत 1 अक्टूबर 2017 को हुई थी. इस सीजन को सलमान ने होस्ट किया और इसे शिल्पा शिंदे ने जीता था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीजन 12- दीपिका कक्कड़

बिग बॉस 12 की शुरुआत 16 सितंबर 2018 को हुई थी. इस शो का फॉर्मेट विचित्र जोड़ियों का था. इस सीजन को दीपिका कक्कड़ ने जीता था.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 13: सलमान ने बताया-4 हफ्तों में ही फिनाले का राज क्या है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×