बिग बॉस सीजन 12 में सिंगल्स और जोड़ियों के तौर पर कंटेस्टेंट खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इनमें पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत का नाम भी शामिल है. बिग बॉस के घर में पहले दिन श्रीसंत खुद बोल्ड होते लग रहे थे, जब उन्होंने गेम से बाहर जाने की बात कही थी. लेकिन अब श्रीसंत एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के रूप में उभरकर आ रहे हैं.
वैसे श्रीसंत इकलौते क्रिकेटर नहीं हैं, जो बिग बॉस के घर में आए हैं. पिछले सीजन में भी कुछ क्रिकेटर्स और खिलाड़ी नजर आ चुके हैं. ये बात अलग है कि अभी तक किसी खिलाड़ी ने बिग बॉस का खिताब नहीं जीता है.
आइए यहां आपको कुछ पूर्व स्पोर्ट्स स्टार कंटेस्टेंट की याद दिलाते हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू
भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू बिग बॉस के छठे सीजन (2012) में शामिल हुए थे. इस सीजन का खिताब टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोकलिया ने जीता था. इस सीजन में प्राइज मनी एक करोड़ से घटाकर 50 लाख रुपये कर दी गई थी.
नवजोत सिंह सिद्धू ने 1983 से 1999 के बीच भारतीय क्रिकेट टीम में रहकर 51 टेस्ट और 136 वनडे मैच खेले हैं. इसके बाद राजनीति से जुड़ गए. फिलहाल सिद्धू पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.
एंड्रयू साइमंड्स
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स भी बिग बॉस का हिस्सा बन चुके हैं. एंड्रयू ने 2011 में आए सीजन 5 में दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था. बिग बॉस के इस सीजन को संजय दत्त और सलमान खान, दोनों ने होस्ट किया था. एक्ट्रेस जूही परमार विजेता रही थीं.
एंड्रयू साइमंड्स अपने पूरे क्रिकेट करियर में काफी विवादों से घिरे रहे. 2008 में भारत दौरे के दौरान उनकी भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह से नोक-झोंक हो गई थी. ऐसे ही 2009 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान एंड्रयू शराब पीने सार्वजनिक जगह पर चले गए थे. ये भी बड़ा विवाद बन गया था. साल 2012 में इन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया.
विनोद कांबली
सचिन तेंदुलकर के दोस्त और बाएं हाथ के बल्लेबाज विनोद कांबली बिग बॉस सीजन 3 का हिस्सा बने थे. साल 2009 में इस सीजन को पहली बार अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था. 84 दिन चले बॉस 3 का खिताब बिंदु दारा सिंह ने जीता. इस सीजन में विनर को 1 करोड़ रुपये का इनाम मिला था.
विनोद कांबली ने साल 1991 से 2000 के बीच 17 टेस्ट और 104 वनडे मैच खेले हैं. इन मैचों में 311 चौके और 26 छक्कों की मदद से कुल 3561 रन बनाए हैं.
द ग्रेट खली
द ग्रेट खली रेसलिंग (WWE) की दुनिया का बड़ा नाम है. खली बिग बॉस के चौथे सीजन का हिस्सा बने थे. इस सीजन में डॉली बिंद्रा, श्वेता तिवारी, मनोज तिवारी, अस्मित पटेल, समीर सोनी जैसे धुरंधर थे. श्वेता तिवारी ने इस सीजन का खिताब जीता था, जबकि खली फर्स्ट रनरअप रहे थे.
दलीप सिंह राणा उर्फ खली ने साल 2007 में WWE में कदम रखा था. कुछ ही समय में वह वर्ल्ड चैंपियन बन गए. खली के सामने अंडरटेकर, ट्रिपल जैसे पहलवान भी घुटने टेक चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)