ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिना इंटरनेट भी ऐसे देख सकते हैं दूरदर्शन के ये सभी पॉपुलर शोज

अगर आप भी अपने पुराने धारावाहिकों का एक बार फिर से उठाना चाहते हैं आनंद. जानिए कैसे बिना इंटरनेट देखें शोज.

Published
टीवी
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोनावायरस के चलते देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित है. ऐसे में लोगों का घर पर समय काटना मुश्किल हो रहा है. लॉकडाउन के दौरान सरकार ने दूरदर्शन पर 80 और 90 दशक के पॉपुलर टीवी सीरियल जैसे रामायण, महाभारत, ब्योमकेश बक्शी और शक्तिमान समेत कई शोज को री-टेलीकास्ट करने का ऐलान किया था. अगर आप भी अपने पुराने धारावाहिकों का एक बार फिर से उठाना चाहते हैं आनंद. हम आपको बता रहे हैं देख भाई देख, श्रीमान श्रीमती, शक्तिमान, रामायण और सर्कस जैसे अन्य शोज के प्रसारित होने का समय, आप कैसे शोज को ऑनलाइन डीडी नेशनल पर देख सकते है और इसके अलावा आप दूरदर्शन चैनल को बिना इंटरनेट कैसे देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देख भाई देख शो के प्रसारण का समय

अगर आप भी अपने पुराने धारावाहिकों का एक बार फिर से उठाना चाहते हैं आनंद. जानिए कैसे बिना इंटरनेट देखें शोज.
देख भाई देख शो के प्रसारण का समय.
(फोटो- https://www.imdb.com/)

पुराने जमाने का पॉपुलर शो ‘देख भाई देख’ डीडी नेशनल पर शाम 6 बजे री-टेलीकास्ट किया जा रहा है. देख भाई देख शो की कहानी दीवान फैमिली के इर्द-गिर्द घूमती है. शो में तीन पीढ़ियों को दिखाया गया है.

0

श्रीमान श्रीमती के प्रसारण का समय

अगर आप भी अपने पुराने धारावाहिकों का एक बार फिर से उठाना चाहते हैं आनंद. जानिए कैसे बिना इंटरनेट देखें शोज.
श्रीमान श्रीमती के प्रसारण का समय.
(फोटो- https://www.imdb.com/)

श्रीमान श्रीमती का दोबारा प्रसारण दूरदर्शन चैनल पर किया जा रहा है. शो शाम 4 बजे प्रसारित किया जाता है. यह शो दूरदर्शन पर साल 1994 से 1999 तक प्रसारित किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शक्तिमान के प्रसारण का समय

अगर आप भी अपने पुराने धारावाहिकों का एक बार फिर से उठाना चाहते हैं आनंद. जानिए कैसे बिना इंटरनेट देखें शोज.
शक्तिमान के प्रसारण का समय.
(फोटो- https://www.imdb.com/)

मुकेश खन्ना स्टारर शो शक्तिमान की एक बार फिर से दूरदर्शन पर वापसी हुई है. शो डीडी नेशनल पर दोपहर 1 बजे प्रसारित एक घंटे प्रसारित किया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रामायण के प्रसारण का समय

अगर आप भी अपने पुराने धारावाहिकों का एक बार फिर से उठाना चाहते हैं आनंद. जानिए कैसे बिना इंटरनेट देखें शोज.
रामायण के प्रसारण का समय.
(फोटो- https://www.imdb.com/)

रामानंद सागर की रामायण का दोबारा प्रसारण दूरदर्शन पर 1 अप्रैल से शुरू हो चुका है. रामायण का पहला एपिसोड सुबह 9 बजे से और दूसरा एपिसोड रात 9 बजे प्रसारित किया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाभारत के प्रसारण का समय

अगर आप भी अपने पुराने धारावाहिकों का एक बार फिर से उठाना चाहते हैं आनंद. जानिए कैसे बिना इंटरनेट देखें शोज.
महाभारत के प्रसारण का समय.
(फोटो- https://www.imdb.com/)

बीआर चोपड़ा की महाभारत का री-टेलाकास्ट डीडी भारती पर शुरू हो चुका है. महाभारत का एक एपिसोड दोपहर 12 बजे और दूसरा शाम 7 बजे प्रसारित किया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्योमकेश बक्शी के प्रसारण का समय

अगर आप भी अपने पुराने धारावाहिकों का एक बार फिर से उठाना चाहते हैं आनंद. जानिए कैसे बिना इंटरनेट देखें शोज.
ब्योमकेश बक्शी के प्रसारण का समय.
(फोटो- https://www.imdb.com/)

पुराने जमाने का पॉपुलर डिटेक्टिव शो ब्योमकेश बक्शी का भी दूरदर्शन चैनल पर टेलीकास्ट शुरू हो चुका है. शो हर रोज सुबह 11 बजे प्रसारित किया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सर्कस शो के प्रसारण का समय

अगर आप भी अपने पुराने धारावाहिकों का एक बार फिर से उठाना चाहते हैं आनंद. जानिए कैसे बिना इंटरनेट देखें शोज.
सर्कस शो के प्रसारण का समय.
(फोटो- https://www.imdb.com/)

शाहरुख खान स्टारर शो सर्कस डीडी नेशनल पर फिर से वापसी कर चुका है. शो का री-टेलीकास्ट हर दिन रात 8 बजे किया जाता है.

जानिए डीडी नेशनल के धारावाहिकों को प्रसारण का समय

DD National Shows Show TimingsEpisodes Per Day
Shaktimaan1:00 PM1
Ramayaan 9 AM -10 AM and 9 PM to 10 PM2
Mahabharat12 Noon and 7 PM2
Byomkesh Bakshi11:00 AM1
Circus8:00 PM1
Shriman Shrimati4:00 PM1
Buniyaad 5:00 PM1
Chanakya 10:00 PM1
ADVERTISEMENTREMOVE AD

How to Watch DD National On Mobile App

आप रामायण, महाभारत और अन्य शोज का लाइव टेलीकास्ट डीडी नेशनल के ऐप ‘NewsOnAir’पर भी देख सकते हैं. ‘NewsOnAir’ऐप एन्ड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इस ऐप से आप डीडी नेशनल के शोज का सीधा प्रसारण देख पाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Watch DD On Mobile Without Internet: ऐप के जरिए देखें शोज

सबसे पहले आपको DD TV ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद शोज का लाइव प्रसारण बिना इंटरनेट देखने के लिए आपको वाई-फाई की आवश्यकता होगी. Tv-On-Go Doordarshan ऐप प्ले स्टोर पर स्मार्टफोन और लैपटॉप यूजर्स के लिए उपलब्ध है. डोंगल या वाई-फाई के जरिए नेट कनेक्ट कर आप सभी शोज का आनंद उठा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

DD National Channel Numbers: इन नंबरों पर देखें शोज

DTH ProviderChannel Number
Dish TVChannel 193 (SD), 4030 (HD)
Tata SkyChannel 114
Independent TVChannel 205
Airtel Digital TVChannel 148
Videocon D2HChannel 149
Sun Direct DTHChannel 310
DD Free DishChannel 1
d2hChannel 149
Cignal Digital TVChannel 171 (SD)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें