ADVERTISEMENTREMOVE AD

Big Boss 14 : घर से बाहर निकल कविता ने बताया ऐजाज से झगड़े का कारण

कविता के मुताबिक, ऐजाज ने उनसे कहा था कि कविता उन्हें रेड जोन से बाहर निकालें

Published
टीवी
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Bigg Boss घर से बाहर आने के बाद हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में कविता ने अपने और एजाज के झगड़े का कारण बताया. उन्होंने कहा, ‘’नॉमिनेशन से मुझे कुछ खास झटका नहीं लगा मैं एक बहुत ही सिंपल और रियल व्यक्ति हूं और उस घर में रहने के लिए आपको बहुत ही कैलकुलेटेड और मैनिपुलेटिव होना चाहिए जो मेरे बस का नहीं है.’’

बिग बॉस 14 के घर में जोर शोर से वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली कविता कौशिक इसी हफ्ते सोमवार को निकल गई कविता कौशिक घर में सिर्फ एक हफ्ता ही रह पाईं लेकिन एक हफ्ते मैं ही उनको लेकर बहुत से हंगामे हो गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपने और एजाज के झगड़े को लेकर कविता ने कहा, ‘’मैं हैरान हूं कि मेरी और एजाज की लड़ाई को बाहर इस तरह दिखाया गया, मैं जो बात जनता तक पहुंचाना चाहती थी वह कुछ गलत तरीके से पहुंची. मैं दर्शकों को यह बताना चाहती थी कि ऐजाज को दोस्तों की नहीं चमचों की जरूरत है वह सिंपैथी लेना और विक्टिम कार्ड खेलना जानते हैं ऐजाज़ लोगों को अपने गेम के लिए यूज करते हैं उन्होंने मुझे भी यूज़ किया और उनकी इस बात से मैं बहुत दुखी हो गई.’’

0

कविता ने आगे कहा कि "खाना देने वाली बात को लेकर इतनी कंट्रोवर्सी हुई और लोगों को लगा की मैं ऐजाज का मजाक बना रही हूं लेकिन मेरा उद्देश्य ऐसा नहीं था मैं कहना चाहती थी कि एजाज़ मुझसे बड़े एक्टर हैं उनके इंडस्ट्री में मुझसे ज्यादा दोस्त हैं तो उनके लिए खाना कोई भी बना सकता था लेकिन मैंने इसलिए बनाया क्योंकि मुझे लगा कि वह अकेले हैं, मैं उनके साथ थी शो में भी मैं उनका साथ दे रही थी लेकिन धीरे-धीरे मुझे समझ आया कि उनको दोस्त कि नहीं चमचों की जरूरत है."

कविता ने यह भी कहा कि मेरे और एजाज की लड़ाई को 45 मिनट में कुछ इस तरह दिखाया गया कि जनता के पास गलत मैसेज पहुंचा”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

झगड़े का कारण

कविता का कहना है -“जब से मैंने घर में कदम रखा, उस समय से वह मुझे बताते रहे थे कि उनके फायदे के लिए कैसे खेल खेलना है. जैसे, उन्होंने मुझे बताया कि वह रुबीना (दिलैक) को कितना नापसंद करते हैं और उन्होंने मुझे बताया कि बाकी सभी ने उनके साथ बदसलूकी की है.’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कविता के मुताबिक, ऐजाज ने उनसे कहा था कि कविता उन्हें रेड जोन से बाहर निकालें और कहा की वह बाकी घरवालों के सामने उनकी के तरफ से खेलें और उनके अनुसार ही चलें.

ट्रोलिंग को लेकर कविता ने कहा कि गुस्से को जनता ने कुछ गलत तरीके से ले लिया लेकिन एक तरह से यह सही हुआ, इस शो से एक बहुत बड़ा सबक मिला है शो ने मुझे बेहद स्मार्ट बना दिया है. समझ आ गया है कि हर किसी को हमारी जरूरत नहीं होती है और खुद का ध्यान रखना सबसे बड़ी बात है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें