ADVERTISEMENTREMOVE AD

KBC में शिवाजी से जुड़े सवाल पर भड़के लोग,शो बैन करने की मांग

ट्विटर पर #Boycott_KBC देखते ही देखते ट्रेंड करने लगा. नाराज लोग केबीसी 11 को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमिताभ बच्चन का रिएलिटी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 11' अक्सर चर्चा में रहता है. सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले इस शो में हाल ही के एक एपिसोड में पूछे गए एक सवाल के कारण ट्रोल हो रहा है. ट्विटर पर #Boycott_KBC देखते ही देखते ट्रेंड करने लगा. नाराज लोग केबीसी 11 को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केबीसी के बीते एपिसोड में मुगल सम्राट औरंगजेब से जुड़ा एक सवाल कंटेस्टेंट से पूछा गया था. जिसके जवाब में शिवाजी का नाम भी एक विकल्प में दिया गया था. इस बात से भड़के यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं.

KBC 11 में पूछा गया था ये सवाल

केबीसी में पूछा गया सवाल था- इनमें से कौन से शासक मुगल सम्राट औरंगजेब के समकालीन थे? जवाब में विकल्प थे- 1. महाराणा प्रताप 2. राणा सांगा 3. महाराजा रणजीत सिंह 4. शिवाजी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया यूजर्स क्यों भड़के

लोगों का कहना है कि महान मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज उर्फ शिवाजी का नाम विकल्प में केवल शिवाजी देकर अपमान किया गया है. वहीं कुछ लोग अमिताभ बच्चन को टैग कर उनसे इस बात के लिए माफी मांगने की भी बात कह रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोगों का रिएक्शन

एक यूजर ने लिखा कि कैसे एक मुगल अटैकर को सम्राट लिखा जाता है और हमारे छत्रपति शिवाजी महाराज को केवल शिवाजी? वहीं एक अन्य यूजर लिखता है कि केबीसी का अपमानजनक रवैया. कैसे एक हिंसक राजा को मुगल सम्राट लिखा गया और एक महान राजा जो लोगों के लिए लड़ा उसे केवल शिवाजी? सोनी टीवी यह अपमान जनक है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×