ADVERTISEMENT

KBC 12 : अमिताभ बच्चन के शो केबीसी में पहली बार डिजिटल ऑडिशन 

इस साल भी लाखों लोग इस गेम शो के जरिए अपनी किस्मत आजमाएंगे.

Published
टीवी
2 min read
KBC 12 : अमिताभ बच्चन के शो केबीसी में पहली बार डिजिटल ऑडिशन 
i
Hindi Female
listen to this story

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

अमिताभ बच्चन के फेमस टेलिविजन गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन शनिवार 9 मई रात से शुरू हो गया है. हर बार की तरह इस साल भी लाखों लोग इस गेम शो के जरिए अपनी किस्मत आजमाएंगे.

ADVERTISEMENT

देश में फैले कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पूरा सेलेक्शन प्रोसेस ऑनलाइन होगा.पहले शो के लिए ऑडिशन होते थे और लोगों से जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते थे और उसके बाद इंटरव्यू होता था, जो अब नहीं होने वाला है. इस बार उम्मीदवारों का चयन डिजिटल तरीके से ही होगा.

ADVERTISEMENT
KBC के इतिहास में पहली बार, सामान्य ज्ञान परीक्षण और वीडियो सबमिशन SonyLIV के माध्यम से आयोजित किए जा रहे है. ऑनलाइन ऑडिशन पूरे होने के बाद पर्सनल इंटरव्यू वीडियो कॉल्स के जरिए होगा.

मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, सोनी के बिजनेस प्लानिंग और कम्युनिकेशन हेड अमित रायसिंघानी ने कहा है कि लॉकडाउन के बाद भी प्रतिभागियों की संख्या बढ़ी है, उन्होंने कहा, यह पहला सीजन होगा, जिसमें स्क्रीनिंग से लेकर सेलेक्शन तक का प्रोसेस ऑनलाइन ही होगी, हम आश्वस्त हैं कि यह सीजन नॉलेज की पॉवर को फिर से परिभाषित करेगा.

ADVERTISEMENT

अमिताभ बच्चन 22 मई तक हर रात एक नया सवाल पूछेंगे. केबीसी सीजन 12 के लिए खुद को रजिस्टर करने केंडिडेट को इन सवालों के सही जवाब एसएमएस या SonyLIV ऐप के माध्यम से देने होंगे. अमिताभ बच्चन अब तक दर्शकों से पांच सवाल पूछ चुके है.

सोनी लिव ऐप पर ऐसे करें रजिस्टर

  • सोनी लिव ऐप को खोलें
  • केबीसी लिंक पर क्लिक करें
  • रजिस्ट्रेशन सवाल का जवाब दें
  • जो फॉर्म सामने आए उसमें अपनी डीटेल्स भरें
  • सबमिट करें
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर 'केबीसी रजिस्ट्रेशन को कंप्लीट करने के लिए धन्यवाद' मैसेज आएगा.
ADVERTISEMENT

SMS के जरिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

आप SMS के जरिए भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है लेकिन इसके लिए आपकों मैसेज भेजने के 3 रुपये चार्ज लगेगा (जियो फोन्स के अलावा). इस नंबर 509093 पर करना होगा मैसेज. SMS format: KBC, Option A, B, C or D, Age, Gender

उदाहरण के लिए अगर आपका ऑप्शन A है और आपकी उम्र 20 साल है और आप फीमेल हैं तो आपका लिखना होगा- KBC A 20 F.

अमिताभ बच्चन का कौन बनेगा करोड़पति शो साल 2000 में सोनी शुरू हुआ था. तभी से शो लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. अभी तक केबीसी के 11 सीजन आ चुके हैं और 2020 में इसके 12वें सीजन के लिए भी रजिस्ट्र्रेशन शुरू हो चुका हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×