ADVERTISEMENTREMOVE AD

KBC: 28 अक्‍टूबर के एपिसोड से मिल सकता इस सीजन का पहला करोड़पति 

KBC: अमिताभ बच्चन, छवि से 15वां सवाल पूछते हैं जो 1 करोड़ रुपये के लिए है. 

Published
टीवी
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

KBC 12 First Crorepati: 'कौन बनेगा करोड़पति 12' (Kaun Banega Crorepati) के शो में अबतक कई कंटेस्टेंट लोखों रुपए जीत कर जा चुके हैं. वहीं किसी ने अभी तक एक करोड़ का पड़ाव पार नहीं किया. लेकिन अब जल्द ही इस सीजन का करोड़पति मिल जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि इस बीच एक नया प्रोमो आया है, जिसमें एक पार्टिसिपेंट 15वें सवाल तक पहुंच गई हैं. ये पार्टिसिपेंट हैं छवि कुमार. 28 अक्टूबर को छवि कुमार हॉट सीट पर आएंगी. वीडियो में बताया गया है कि अमिताभ बच्चन, छवि से 15वां सवाल पूछते हैं जो 1 करोड़ रुपये के लिए है.

0

सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम आउकंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट से एक करोड़ के लिए 15वां सवाल पूछते हैं. वीडियो में कंटेस्टेंट छवि कुमार अपने पति के बारे में बताती है कि वह एयरफोर्स में विंग कमांडर हैं और वह पति को सपोर्ट करती हैं. इसके बाद दिखाया गया कि अमिताभ बच्चन, छवि से 15वां सवाल पूछते हैं जो 1 करोड़ का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस वीडियो के देखने के बाद अब दर्शकों में इस बात को लेकर उत्सुकता बनी हुई है कि क्या छवि कुमार 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब देखकर करोड़पति बन जाएंगी. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. अबतक इस वीडियो को हजारों बाद देखा जा चुका हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फूलबासन 50 लाख जीतने वाली पहली कंटेस्टेंट

शुक्रवार के कर्मवीर एपिसोड में छत्तीसगढ़ के एक गांव से फूलबासन यादव ने हिस्सा लिया. फूलबासन यादव शो पर 50 लाख रुपए जीतने में कामयाब रहीं. वे इस सीजन 50 लाख की धनराश‍ि जीतने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गईं. फूलबासन यादव एक महिला संगठन चलाती हैं जिसमें 2 लाख से भी ज्यादा महिलाएं जुड़ चुकी हैं.

इसका उद्देश्य गांव और उसके आसपास के इलाकों में पहरा देना, शराब बंदी और अनुशासन की देखरेख करना है. गुलाबी साड़ी में ये महिलाएं रात में निकलती हैं और इस बात को सुनिश्चित करती हैं कि गांव में कहीं कुछ गलत ना हो रहा हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये था 50 लाख रुपये का सवाल

इनमें से कौन एक पर्यावरणविद थीं जिन्हें, अपने राज्य हिमाचल प्रदेश में अवैध खनन के खिलाफ लड़ाई लड़ने और जोरदार आवाज उठाने के लिए जाना जाता है?

  • A. किंकरी देवी
  • B. दया बाई
  • C. मानसी प्रधान
  • D. चुनी कोटल

इस सवाल का सही जवाब है A. किंकरी देवी.

फूलबासन यादव इस सवाल का जवाब नहीं जानती थीं. इसके लिए उन्होंने आस्क द एक्सपर्ट लाइफलाइन का इस्तेमाल किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें