ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP:बाराबंकी में एक साथ कोरोना के 94 केस,ज्यादातर बाहर से आने वाले

बाराबंकी में एक मई से लेकर अबतक करीब 18-20 हजार लोग वापस आए हैं.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से करीब 30 किलोमीटर दूर बाराबंकी में कोरोना तेजी से फैल रहा है. बुधवार को बाराबंकी में एक साथ 95 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बाराबंकी के डीएम आदर्श सिंह ने बताया कि 15-16 मई को बाराबंकी में 245 लोगों के सैंपल लिए गए थे, इनमें 95 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. जिसमें करीब ज्यादातर लोग बाहर से आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसी के साथ बाराबंकी में 20 मई तक कुल 121 कोरोना के एक्टिव केस हो गए हैं. बाराबंकी में अबतक कुल 2200 टेस्ट हुए हैं.

बाहर से आने वालों में कई कोरोना संक्रमित

बता दें कि देशभर में लॉकडाउन में काम नहीं मिलने और बेरोजगारी की वजह से प्रवासी मजदूर अपने घर लौट रहे हैं, ऐसे में उत्तर प्रदेश से बाहर या दूसरे इलाके में रहने वाले कई प्रवासी भी वापस बाराबंकी आए हैं. जिसके बाद कोरोना के मामले में तेजी देखने को मिली है. बाराबंकी के जिला अधिकारी डॉक्टर आदर्श सिंह बताते हैं,

बाराबंकी में एक मई से लेकर अबतक करीब 18-20 हजार लोग वापस आए हैं. इनमें से करीब 800 से ज्यादा लोगों का टेस्ट किया गया है. अहमदाबाद, सूरत, मुंबई, जैसे शहरों से बहुत से प्रवासी मजदूर आए हैं, इन जगहों पर कोरोना बहुत तेजी से फैला. अब जो लोग बाहर से आए हैं उनमे से ज्यादातर लोगों में कोरोना के कोई लक्ष्ण नहीं थे. 15-16 मई को बाराबंकी में जितने लोगों के सैंपल लिए गए थे उनमें से 49 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

वहीं दूसरी और जो 95 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें से 46 लोग पूर्व में पॉजिटिव पाए गए 6 केस के संपर्क में आए थे, और यह सभी पहले से ही इंस्टीट्यूशनल क्वॉरंटीन/ शेल्टर होम्स में थे.

डीएम बताते हैं, “हम लोगों की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग करें और बाहर से आ रहे लोगों को बाकी लोगों के संपर्क में आने से रोके. इसलिए हर तहसील में क्वॉरन्टीन सेंटर बनाए गए हैं, हमारे यहां दो मेडिकल कॉलेज है, इसलिए और बेहतर तरीके से तैयार हैं.”

0

ग्रीन से ऑरेंज जोन में एंट्री

कोरोना के केस को देखते हुए देशभर में इलाकों को ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन में बांटा गया था, और बाराबंकी अबतक ग्रीन में था. डीएम आदर्श बताते हैं कि इतने सारे केस एक दिन में आने से ये अब ऑरेंज जोन में आ चुका है.

हॉटस्पॉट को छोड़ सभी इलाके में आर्थिक गतिविधि शुरू

कोरोना को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया लेकिन कई आर्थिक गतीविधि में छूट दी गई है. बाराबंकी में भी दुकाने, मंडी, फैक्ट्री, मिठाई की दुकान, बेक्री, प्राइवेट ऑफिस खोलने के आदेश दिए गए हैं, लेकिन एक दिन में कोरोना के इतने सारे केस आने से इलाके में हड़कंप मच गया है.

डीएम आदर्श सिंह ने क्विंट से बातचीत में बताया,

बाराबंकी में फिलहाल करीब 60 हॉटस्पॉट जोन हैं. बाकी जगहों की तरह यहां भी लॉकडाउन में शर्तों के साथ दुकाने और कामकाज का निर्देश दिया गया है, लेकिन जो इलाके अब हॉटस्पॉट जोन में आते हैं वहां लॉकडाउन में कोई ढील नहीं होगी.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के 4 हजार 925 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 123 लोग दम तोड़ चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×