शो में आज दिखाया जाता है कि श्रीराम और रावण दोनों की सेनाओं में भीषण युद्ध छिड़ गया है. श्रीराम की सेना हर-हर महादेव का नारा लगाकर रावण के सैनिकों को वीरगति को भेज रही है. श्रीराम की सेना को आक्रमण करता देख रावण आदेश अपने सेनापति को आदेश देता है कि वह भी संग्राम का बिगुल बजाकर, राम की सेना को मुंहतोड़ जवाब दे. बिगुल बजते ही वानर और राक्षसी सेना के बीच भयंकर युद्ध होता है. इधर सुग्रीव, रावण के सेना नायक वज्रमुश्टि को अपने गदा से प्रहार कर हमेशा के लिए सुला देते हैं.
श्रीराम को हराने के लिए रावण ने चली ये चाल
युद्ध में खुद की सेना को परास्त होता देख रावण भेद से श्रीराम को परास्त करना चाहता है. रावण अंगद को कुबुद्धि देता है कि वह उनके साथ मिल जाए. रावण अंगद से कहता हैं कि वह उसके आ जाए, क्योंकि राम ने तुम्हारे पिता बाली को मारा था. वह राम को मार कर उसे हक दिलवाएंगा. रावण की बात का जवाब देते हुए अंगद कहते है कि उनके पिता बाली ने अंतिम समय में श्रीराम के चरण पकड़े थे. श्रीराम सर्वश्रेष्ठ हैं. अंगद रावण को याद दिलाता है कि कैसे उसके मामा मारीच और भाई खर-दूषण का वध भी श्री राम ने किया था.
अंगद ने रावण को प्रभु राम का सुनाया संदेश
वहीं इसके पहले एपिसोड में दिखाया जाता है कि अंगद रावण को प्रभु राम का संदेश और चेतावनी सुनाता है कि श्रीराम ने कहा है कि मैं तुम्हारा वध करने ही लंका में आए हैं. ब्रह्मा जी के वरदान के कारण तुम्हें जो अहंकार है, उसके नष्ट होने का समय आ गया है. अगर तुम सीता को लौटाकर राम की शरण में नहीं आते हो तो वह पृथ्वी को राक्षसहीन कर देंगे.
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा ये
अपनी सेना को परास्त होता देखकर रावण युद्द के लिए अपने छोटे भाई कुंभकर्ण को रणभूमि पर भेजता है. कुंभकर्ण का विशाल शरीर देखकर वानर सेना में खलबली मच जाती है और सेना इधर-उधर भागने लगती है. कुंभकर्ण को देखकर भगवान राम और लक्ष्मण भी चकित रह जाते हैं. कैसे होगा कुंभकर्ण का अंत, कैसे हारेगा रावण की सेना. इन सब सवालों के जवाब जानने में थोड़ा इंतजार है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)