ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ramayan Episode 9 April: माता सीता का हाल देख, भावुक हुए हनुमान

रामायण के आज के एपिसोड में दिखाया जाता है कि माता सीता अशोक वाटिका में सीता से मिलने से लंकापति रावण आता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रामायण के आज के एपिसोड में दिखाया जाता है कि अशोक वाटिका में सीता से मिलने से लंकापति रावण आता है. रावण के सामने माता सीता अपने पति मर्यादा पुरुषोत्तम राम की शक्तियों का बखान करती हैं और कहती हैं कि उन्हें लेने एक दिन उनके स्वामी अवश्य आएंगे.

सीता के मुंह से श्रीराम का बखान सुनकर रावण भड़क जाता है. रावण कहता है कि वह सीता को इस पाप के लिए दंड देगा. तभी वहां पर मौजूद लंका निवासी कहते हैं कि स्त्री पर शस्त्र उठाना ठीक नहीं. रावण कहता है, ''जल्द से जल्द सीता को मनाओ ये काम तुम्हें सौंपता हूं.'' इसके बाद राक्षसियां सीता के आगे रावण की शक्तियों का बखान करने लगती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

माता सीता का हाल देख, भर आईं हनुमान की आंखें

सीता को बताया जाता है कि कोई भी मानव समंदर पार नहीं कर सकता है. वह बेकार में अपने पति राम का इंतजार कर रही हैं. राक्षसियां माता सीता को डराती हैं. हनुमान पेड़ पर छिपकर यह सब देख रहे होते हैं. तभी सीता को बाकी राक्षसियों से बचाने के लिए त्रिजटा अशोक वाटिका आती हैं. वह कहती हैं- सीता को क्यों परेशान कर रही हो , जो सीता की शरण में आ जाएगा वह इस पाप से मुक्त होगा. त्रिजटा कहती है कि उन्होंने स्वप्न देखा है कि लंका का विनाश निकट है.

माता सीता को मिला श्रीराम का संदेश

हनुमान सीता को छिप कर बताते हैं कि वह श्रीराम दूत हैं. यह कहते हुए पेड़ पर छिपे हनुमान पत्तों के बीच से वह निशानी फेंकते हैं, जिसे देख कर सीता हनुमान को देखने के लिए व्याकुल हो जाती हैं.

सीता श्रीराम की अंगूठी पहचान जाती हैं. वह हनुमान से प्रार्थना करती हैं कि वह उनके सामने प्रकट हों. हनुमान सामने आते हैं. वह अपना परिचय देते हैं. सीता माता हनुमान से कहती हैं कि तुम राक्षस हो और मुझे परेशान आए हो, मुझपर दया करो. हनुमान जी सीता मां को विश्वास दिलाने के लिए गुप्त बात बताते हैं कि माता सीता आपने रावण के वायुयान पर जाते हुए पोठली में आभूषण फेंके थे. वह सुग्रीव के पास हैं उन्होंने श्रीराम को दिखाए हैं. हनुमान कहते हैं कि श्रीराम भी अपनी सीता को बहुत याद करते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×