ADVERTISEMENTREMOVE AD

TV Serial BARC Ratings:कुंडली भाग्य से लेकर इन शोज की जानें रेटिंग

हर वीक टीवी सीरियल्स की भाभा ऑटोमिक रिसर्च सेंटर (BARC) रेटिंग जारी करता है.

Published
टीवी
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

‘कुंडली भाग्य’, ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे तमाम शो दर्शकों के बीच पॉपुलर है. शो में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स दर्शकों का उत्साह बरकार रखते हैं. वहीं हर वीक टीवी सीरियल्स की Broadcast Audience Measurement System (BARC) रेटिंग जारी करता है. जिसके जरिए पता लगता है कि आखिर कौन-सा सीरियल टॉप पर रहा या फिर कौन-सा शो टॉप लिस्ट से बाहर हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

44 वें वीक के टीवी शोज की रेटिंग BARC ने जारी कर दी है. जानिए इस वीक कौन-सा टीवी शो रहा टॉप पर और कौन-सा शो है पांचवें पायदान पर-

0

BRAC TV Serials Rating

इस वीक पहले नंबर पर जी टीवी का शो ‘कुंडली भाग्य’ है. वहीं दूसरा स्थान कलर्स के शो ‘छोटी सरदानी’ को मिला है. तीसरे नंबर पर सब टीवी का ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, चौथे नंबर पर स्टार प्लस का शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और पांचवें नंबर पर जी टीवी का शो ‘कुमकुम भाग्य’ है. देखें पूरी लिस्ट-

हर वीक टीवी सीरियल्स की भाभा ऑटोमिक रिसर्च सेंटर (BARC) रेटिंग जारी करता है.
BARC Rating.
(फोटो- BARC)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुंडली भाग्य की कहानी

कुंडली भाग्य सीरियल में एक्टर करण लूथरा (धीरज धूपर), एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (प्रीता) और मनीत जौरा (ऋषभ) के रोल में हैं. शो में प्रीता और करण के बीच लवस्टोरी में उतार-चढ़ाव दिखाए गए हैं. फिलहाल शो में दोनों की शादी हो चुकी है. पति-पत्नी बनने के बाद भी दोनों की जिंदगी में मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

TV Serial’s Telecast Timing

‘कुंडली भाग्य’ जी टीवी पर रात 9.30 बजे प्रसारित होता है. वहीं ‘छोटी सरदारनी’ कलर्स चैनल पर 7.30 बजे प्रसारित होता है. सोनी सब पर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ रात 8.30 बजे आता है. स्टार प्लस पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल 9.30 बजे प्रसारित होता है. ‘कुमकुम भाग्य’ शो जी टीवी पर रात 9.30 बजे प्रसारित होता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें