कोरोना वायरस और लॉकडाउन के करीब दो महीने बाद, मुंबई में आखिरकार टीवी सीरियलों की शूटिंग शुरू हो गई है. महाराष्ट्र सरकार ने कुछ समय पहले नियमों के साथ शूटिंग शुरू करने की इजाजत दी थी. पॉपलुर शो 'भाभी जी घर पर हैं!' के कलाकारों ने भी कम क्रू के साथ शूटिंग शुरू कर दी है.
शो में विभूती नारायण का किरदार निभाने वाले आसिफ शेख ने कहा कि इतने दिनों बाद सेट पर आकर अच्छा महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा,
“मैं काफी समय से शूट शुरू होने का इंतजार कर रहा था, और अब सेट पर वापस आ कर अच्छा लग रहा है. हम सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए दूर से ही सबको हेलो-नमस्ते बोला.”
महाराष्ट्र सरकार ने दी इजाजत
महाराष्ट्र सरकार ने शूटिंग के लिए एक स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रोटोकॉल भी जारी किया गया है, जिसमें लिखा है कि शूट के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियम फॉलो करने होंगे. गाइडलाइंस के मुताबिक, सेट पर केवल 33% क्रू मौजूद रहेगा, इसमें मेन कास्ट शामिल नहीं है. वहीं, सभी स्टाफ को आईडी कार्ड और आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा. कास्ट और क्रू का तापमान हर थोड़े समय में चेक किया जाएगा.
किसी भी प्रेगनेंट कर्मचारी को सेट पर आने की इजाजत नहीं दी जाएगी. 65 साल से अधिक उम्र के एक्टर्स, फिक्शन और नॉन-फिक्शन शूट के लिए ऑडियंस को भी सेट पर आने की अनुमति नहीं होगी.
शूटिंग के लिए पहले संबंधित जिला कलेक्टरों से अनुमति लेनी होगी. वहीं, फिल्म सिटी में शूटिंग के लिए महाराष्ट्र फिल्म, स्टेज एंड कल्चरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड से इजाजत लेनी होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)