टीवी के चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस' में इस बार हंगामे से ज्यादा ट्विस्ट दिखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया में कहा जा रहा है कि इस बार के कंटेस्टेंट दर्शकों को कुछ खास एंटरटेन नहीं कर पा रहे हैं, जिस वजह से शो की टीआरपी काफी गिर गई. चर्चा है कि बिग बॉस मैनेजमेंट अब कंटेस्टेंट पर डिपेंड न रहकर टीआरपी बढ़ाने की जिम्मेदारी अपने हाथों में ले चुका है, इसी वजह से शो में हर हफ्ते कुछ न कुछ ट्विस्ट देखने को मिल रहा है.
ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) हर हफ्ते टीवी चैनल और धारावाहिक की टीआरपी रेटिंग जारी करता है. बार्क के मुताबिक, सलमान खान का शो 'बिग बॉस 12' टीआरपी में काफी पिछड़ गया है. इस बार 40वें हफ्ते में बिग बॉस टॉप-10 लिस्ट में भी शामिल नहीं है. बिग बॉस-12 इस बार 19वें नंबर पर पहुंच गया है.
अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति इस हफ्ते टॉप-5 की रेस में शामिल हो गया है. नागिन-3 पिछले हफ्तों की तरह इस बार भी पहले नंबर पर काबिज है.
पहले हफ्ते से ही बिग बॉस में आ रहा है ट्विस्ट
दर्शकों के एंटरटेनमेंट के लिए बिग बॉस के घर में पहले दिन से ही हर हफ्ते कुछ न कुछ नया ट्विस्ट आ रहा है. पहले हफ्ते बिग बॉस के घर से किसी सदस्य को बाहर का रास्ता नहीं दिखाया गया. इससे पहले किसी भी सीजन में ऐसा नहीं हुआ था.
फिर दूसरे हफ्ते ‘वीकेंड का वॉर’ एपिसोड में लगातार दो दिन दो जोड़ियों को बेघर कर दिया. पहले दिन कृति-रोशमी को बाहर का रास्ता दिखाया, तो दूसरे दिन रोमिल-निर्मल को बेघर कर दिया. लेकिन दूसरे दिन यहां ट्विस्ट ला दिया. रोमिल और सुरभि राणा की वाइल्ड कार्ड एंट्री हो गई.
तीसरे हफ्ते फिर बिग बॉस ने ट्विस्ट लाते हुए किसी कंटेस्टेंट को बेघर नहीं किया. भजन सम्राट अनूप जलोटा को सीक्रेट रूम में भेज दिया गया, जबकि घरवालों को ये दिखाया गया कि उन्हें शो से बेघर करते हुए अपने घर भेज दिया है.
चौथे हफ्ते में तो ‘वीकेंड का वॉर’ एपिसोड से पहले ही ट्विस्ट आ गया. बिग बॉस ने मिड वीक इविक्शन का ऐलान कर दिया. इस इविक्शन में घरवालों के सामने दर्शकों के वोट के आधार पर पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत को बेघर कर दिया गया. लेकिन इन्हें भी अपने घर नहीं भेजा गया, बल्कि सीक्रेट रूम में भेजा गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)