Vaibhavi Upadhyaya Passes Away: टीवी का लोकप्रिय शो 'साराभाई वर्सेज साराभाई' (Sarabhai Vs Sarabhai) में जैस्मीन का किरदार निभाने वाली फेमस एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyaya) का निधन हो गया है. 32 साल की वैभवी की मौत हिमाचल प्रदेश में एक कार दुर्घटना में हुई. वैभवी ने एक्टिंग की दुनिया में कई दमदार किरदार निभाए थे. उन्होंने CID, संरचना, अदालत, सावधान इंडिया: क्राइम एलर्ट, क्या कुसूर है अमरा का, संरचना जैसे शो करने के बाद दीपिका की सुपरहीट फिल्म 'छपाक' में नजर आई थी.
ADVERTISEMENT
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)