ADVERTISEMENTREMOVE AD

1971 की जंग के हीरो अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाएंगे वरुण धवन

1971 वॉर के हीरो अरुण खेत्रपाल की जिंदगी पर भी फिल्म बनाने की तैयारी है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

1971 वॉर के हीरो अरुण खेत्रपाल की जिंदगी पर भी फिल्म बनाने की तैयारी है. इस फिल्म में खेत्रपाल का किरदार वरुण धवन निभाएंगें. ‘अंधाधुन’ की सक्सेस के बाद श्रीराम राघवन अब इस फिल्म को बनाने की तैयारी कर रहे हैं. इस फ‍िल्‍म को दिनेश विजान प्रोड्यूस कर रहे हैं और यह इसकी शूटिंग अगले साल शुरू होगी. फ‍िलहाल मेकर्स ने अरुण खेत्रपाल के जन्‍मदिन के मौके पर फ‍िल्‍म बनाने का ऐलान किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म के रिसर्च का काम शुरू हो गया है. श्रीराम राघवन ने बताया कि इस फिल्म की कहानी के लिए उन्होंने करीब 6 महीने रिसर्च किया है. अरुण खेत्रपाल ने 1971 के युद्ध में जो वीरता से लड़ाई लड़ी वो मिसाल है. ये बायोपिक दो जनरेशन की कहानी बताएगी. वरुण धवन ने फिल्म के बारे में कहा-

‘मेरा हमेशा से सपना रहा है कि मैं एक सैनिक का किरदार निभाऊं. अरुण के भाई मुकेश से मिलने के बाद मुझे ये एहसास हुआ कि आखिर श्रीराम और दिनेश इस फिल्म को लेकर इतने बेताब क्यों हैं.

कौन थे अरुण खेत्रपाल?

1971 की जंग में पाकिस्तान को धूल चटाने वाले हीरो थे सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल. अरुण ने अकेले अपने दम पर पाकिस्तान के 10 टैंक तबाह किए थे. 14 अक्टूबर 1950 को जन्मे अरुण खेत्रपाल को 21 साल की उम्र में शहीद हो गए थे. 16 दिसंबर, 1971 को वीरगति को प्राप्त हुए थे। सेकंड लेफ्टिनेंट खेत्रपाल के शौर्य तथा बलिदान को देखते हुए उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें- युवा नेता बनेंगे सैफ,‘हॉउस ऑफ कार्ड्स’ की तरह होगी नई वेब सीरीज

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×