ADVERTISEMENT

कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की हो गई शादी, बाहर आई पहली तस्वीर

पहली जो तस्वीर सामने आई है उसमें कौटरीना कैफ लाल रंग के लेहेंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की हो गई शादी, बाहर आई पहली तस्वीर
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

बॉलिवुड स्टार्स कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं (Vicky Kaushal Katrina Kaif wedding). दोनों की राजस्थान के बरवाड़ा होटल में अपने-अपने परिवार की मौजूदगी में शादी हुई.

ढोल नगाड़ों के बीच विक्की कौशल का सेहराबंदी समारोह हुआ इसके बाद वह गुलाबी शेरवानी पहने नजर आए. दोनों की पति- पत्नि के रूप में पहली फोटो सामने आ गई है और लोगों ने भी बधाईयां देना शुरू कर दिया है.

ADVERTISEMENT

पहली फोटो आई सामने

पहली जो तस्वीर सामने आई है उसमें कौटरीना कैफ लाल रंग के लेहेंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फोटो में विक्की कौशल औक कटरीना कैफ वरमाला पहने हुए नजर आ रहे हैं.

वरमाला के दौरान की वीडियो भी लगातार इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों एक दूसरे को वरमाला पहनाते नजर आ रहे है.

ADVERTISEMENT

बारवाड़ा फोर्ट होटल की खूबसूरत तस्वीर 

बारवाड़ा फोर्ट होटल की खूबसूरत तस्वीर

Accessed by Quint Hindi

आपको बता दें कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी राजस्थान के बारवाड़ा फोर्ट होटल में अकदम शाही अंदाज में हुई है. बाहर से होटल की तस्वीरें देखने बहुत आकर्षक लग रही हैं. पूरा होटल लाल रंग की रौशनी में डूबा हुआ नजर आ रहा है.

विक्की कौशल की विंटेज कार से एंट्री 

विक्की कौशल ने होटल परिसर में ही एक गाड़ी में घूम कर बारात की रस्म निभाई. इसी गाड़ी से होटल परिसर में घूमने के बाद विक्की कौशल शादी के मंडप तक पहुंचे. ऐसी भी खबर है कि सभी बारातियों को पगड़ी पहनाई गई है. सभी रस्म बारवाड़ा होटल के भीतर ही हुए.

ADVERTISEMENT

फूलों से सजी डोली में बैठ मंडप तक पहुंची कैटरीना

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो कैटरीना कैफ फूलों से सजी डोली में बैठकर मंडप तक पहुंची. कैटरीना ने लाल लहंगा पहना था. दूल्हे और दुल्हन को होटल के टॉप पर बने शीश महल में लाया गया जिसे पहले ही शानदार तरीके से सजाया गया था. वही मंडप में दोनों की शादी हुई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×