ADVERTISEMENTREMOVE AD

वामिका की फोटो वायरल, विराट-अनुष्का बोले- 'नहीं मालूम था कैमरा हम पर था'

वनडे मैच से विराट और अनुष्का की बेटी की तस्वीरें तब वायरल हो गईं, जब विराट ने अपना अर्धशतक बेटी को डेडिकेट किया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) वनडे मैच से क्रिकेटर विराट कोहली और एक्टर अनुष्का शर्मा की बेटी, Vamika की तस्वीरें वायरल होने के बाद, दोनों ने मीडिया से इन तस्वीरों को नहीं पब्लिश करने की अपील की है. दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बयान में लिखा कि उन्हें नहीं मालूम था कि मैच के दौरान कैमरा उनपर चला गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट और अनुष्का ने अपने बयान में लिखा,

"कल स्टेडियम में हमारी बेटी की तस्वीरें क्लिक की गईं और इसके बाद इन्हें काफी शेयर किया गया. हम सभी को ये बताना चाहते हैं कि हमें नहीं मालूम था कि कैमरा हम पर है. इस मामले पर हमारा स्टैंड पहले जैसा ही है. अगर आप पहले बताए गए कारणों से वामिका की तस्वीरों को क्लिक/पब्लिश नहीं करते हैं, तो हम इसकी सराहना करेंगे."
वनडे मैच से विराट और अनुष्का की बेटी की तस्वीरें तब वायरल हो गईं, जब विराट ने अपना अर्धशतक बेटी को डेडिकेट किया

बेटी की फोटो वायरल होने पर अनुष्का का बयान

इंस्टाग्राम

वनडे मैच से विराट और अनुष्का की बेटी की तस्वीरें तब वायरल हो गईं, जब विराट ने अपना अर्धशतक बेटी को डेडिकेट किया

बेटी की फोटो वायरल होने पर विराट का बयान

इंस्टाग्राम 

0

IND vs SA मैच से वायरल हुईं वामिका की तस्वीरें

दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में 23 जनवरी को खेले गए वनडे मैच से विराट और अनुष्का की बेटी की तस्वीरें तब वायरल हो गईं, जब विराट कोहली ने अपना अर्धशतक बेटी वामिका को डेडिकेट किया और कैमरा स्टैंड में बैठी अनुष्का शर्मा की ओर गया.

ये पहला मौका था जब कोहली की बेटी का चेहरा सार्वजनिक रूप से सामने आया है, क्योंकि कोहली और अनुष्का ने बेटी के जन्म के बाद मीडिया से उसकी पहचान उजागर नहीं करने का अनुरोध किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फैंस ने कहा, प्राइवेसी का उल्लंघन

वामिका की तस्वीरें दिखाने को लेकर दोनों के फैंस में भी गुस्सा है. सोशल मीडिया पर वामिका की तस्वीरें सामने आने के बाद, कई ने लिखा कि ये विराट और अनुष्का की प्राइवेसी का उल्लंघन है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×