अनुष्का शर्मा ने अपनी पहली वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ का टीजर रिलीज कर दिया है, जो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर अगले महीने रिलीज होगी. टीजर में खून के सीन से भरी एक भयावह दुनिया की झलक देखने को मिलती है, जिसके जरिए मानवीय अनैतिकता के अंधेरे और भयावह रूप से रूबरू करवाने की कोशिश की गई है. अमेजन प्राइम ओरिजनल इस शो का ट्रेलर 5 मई को रिलीज किया जाएगा.
इस टीजर में समाज को झूठ, अपराध और हिंसा के जघन्य जाल में फंसा हुआ दर्शाया गया है. वीडियो के जरिए दर्शकों के लिए एक ऐसी झलक दी कि सारी दुनिया खो गई है.
इस सीरीज में नीरज काबी, जयदीप अहलावत, गुल पनाग और स्वास्तिका बनर्जी लीड रोल में नजर आएंगे.
‘उड़ता पंजाब’ और ‘एनएच 10’ के राइटर सुदीप शर्मा की ये अमेजन ओरिजनल सीरीज 'पताल लोक' 15 मई, 2020 को रिलीज होने जा रही है. अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स ने इसे प्रोड्यूस किया है. अनुष्का इससे पहले ‘एन एच 10’, ‘फिल्लौरी’ और ‘परी’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुकी हैं.
(IANS के इनपुट्स के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)