ADVERTISEMENTREMOVE AD

26 जनवरी को रिलीज हो रही हैं ये दो वेब सीरीज, निमरत-माधवन की टक्कर

निमरत कौर और आर. माधवन इस गणतंत्र दिवस आ रहे हैं आपको एंटरटेन करने

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इस गणतंत्र दिवस पर अगर आप बाहर जाकर फिल्म देखना चाहते हैं तो आपके लिए 'पद्मावत' तो है ही, लेकिन अगर हफ्ते भर के काम के बाद आपको घर पर ही एंटरटेनमेंट करना है तो इसका भी इंतजाम है. इस 26 जनवरी को दो वेब सीरीज की स्ट्रीमिंग होगी. पहली वेब सीरीज 'द टेस्ट केस' देशभक्ति पर है तो दूसरी 'ब्रीद' अपने बच्चे को बचाने की कहानी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

द टेस्ट केस

ये वेब सीरीज भारत की पहली महिला कॉम्बैट ऑफिसर की कहानी पर आधारित है. साल 2016 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सेना में महिला कॉम्बैट ऑफिसर की नियुक्ति को मंजूरी दे दी थी. सीरीज में इसी के आगे की कहानी को दर्शाया गया है. 'लंच बॉक्स' और 'एयरलिफ्ट' जैसी फिल्मों की हीरोइन निमरत कौर इसमें कैप्टन शिखा शर्मा का किरदार निभा रही हैं.

निमरत कौर और आर. माधवन इस गणतंत्र दिवस आ रहे हैं आपको एंटरटेन करने

सीरीज का पहला एपिसोड 30 अप्रैल 2017 को रिलीज हुआ था, जो काफी हिट हुआ था. अब बाकी एपिसोड 26 जनवरी को लाइव स्ट्रीम होंगे. पहले एपिसोड में दिखाया गया है कि कैसे निमरत पुरुषों के बीच संघर्ष की लड़ाई लड़ती हैं और हार नहीं मानती हैं.

'द टेस्ट केस' में निमरत के अलावा जूही चावला, राहुल देव, अतुल कुलकर्णी और अनुप सोनी लीड रोल में हैं. सीरीज को नागेश कुकुनूर और विनय व्याकुल ने डायरेक्ट किया है. इस वेब सीरीज को आप एकता कपूर के एप ऑल्ट बालाजी पर देख सकते हैं. इसे हिंदी के अलावा मलयालम, तेलुगू और तमिल भाषा में दिखाया जाएगा.

निमरत को क्यों पसंद आई ये सीरीज?

इस सीरीज से निमरत का रियल लाइफ सपना रील लाइफ में सच हो गया है. निमरत बचपन से ही अपने ही पापा की वर्दी से प्रभावित थीं. वो भी एक आर्मी ऑफिसर थे. निमरत बचपन में हमेशा आर्मी में भर्ती होना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने रोल किया.

'ब्रीद'

बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में सिक्का जमाने के बाद आर. माधवन अब वेब सीरीज में भी धमाल मचाने को तैयार हैं. माधवन 26 जनवरी से अमेजन प्राइम की देशी अोरिजनल वेब सीरीज 'ब्रीथ' में नजर आएंगे. उनके अलावा अमित साध और सपना पब्बी लीड रोल में हैं.

8 एपिसोड की सीरीज 'ब्रीद' देश की पहली साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज है. इसमें माधवन ऐसे पिता का किरदार निभा रहे हैं जो अपने बेटे अर्थव को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. इस वेब सीरीज को एबनडैन्टिया एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है और डायरेक्शन मयंक शर्मा ने किया है. ये सीरीज आपको तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगू में देखने को मिलेगी.

'ब्रीथ' के लिए फोन पर ही 'हां' कर दिया था

एक इंटरव्यू में माधवन ने बताया कि ये सीरीज उनके लिए काफी मुश्किल रही. लेकिन उन्होंने जब इसकी स्क्रिप्ट फोन पर सुनी थी, तभी हां कर दिया था. इससे पहले माधवन अपनी पिछली फिल्म 'साला खड़ूस' में नजर आए थे.

यह भी पढ़ें: युवराज सिंह इस वेब सीरीज से एक्टिंग में करेंगे डेब्यू!

0

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें