ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘सेक्रेड गेम्स’ के फैंस के लिए बुरी खबर, सीजन-2 हो सकता है कैंसिल

हाल ही में कॉमेडियन, गीतकार और ‘सेक्रेड गेम्स’ के लेखक वरुण ग्रोवर का नाम MeToo अभियान में सामने आया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नेटफ्लिक्स की पहली सफल हिंदी वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' के फैंस के लिए बुरी खबर है. 'सेक्रेड गेम्स' के लेखक वरुण ग्रोवर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद इसके दूसरे सीजन पर खतरा मंडरा रहा है.

'सेक्रेड गेम्स' बनाने वाली कंपनी नेटफ्लिक्स का मानना है कि वो इसके दूसरे सीजन को लॉन्च नहीं करेगी और अगर लॉन्च किया, तो उसमें वरुण ग्रोवर का नाम नहीं दिया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, हाल ही में कॉमेडियन, गीतकार और 'सेक्रेड गेम्स' के लेखक वरुण ग्रोवर का नाम MeToo अभियान में सामने आया. उनकी एक जूनियन ने ही उन पर बरसों पहले प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इसलिए नेटफ्लिक्स 'सेक्रेड गेम्स' के दूसरे सीजन को लेकर फिर से विचार कर रहा है. वेब सीरीज में एक्टर सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में हैं.

आमिर ने फिल्म 'मुगल' छोड़ी

सोशल मीडिया पर इन दिनों सेक्सुअल हैरासमेंट के खिलाफ जारी #MeToo मुहिम के साथ जुड़ते हुए कई लड़कियों ने दिग्गज लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. इसी मुहिम के चलते एक्टर आमिर खान ने एक बड़ा फैसला किया है. आमिर ने यौन शोषण के आरोपी डायरेक्टर सुभाष कपूर की फिल्म 'मुगल' छोड़ दी है.

#MeToo अभियान के जोर पकड़ने पर बॉलीवुड में काम कर रही कई महिलाओं ने नामी-गिरामी एक्टरों से लेकर प्रोड्यूसर्स के नाम का खुलासा किया है. यौन उत्पीड़न की घटनाओं में नाम सामने आने के कारण ही 'सुपर 30' फिल्म में डायरेक्टर के तौर पर विकास बहल का नाम नहीं दिखाया जाएगा.

बता दें, #MeToo अभियान के तहत अब तक बॉलीवुड से नाना पाटेकर, विकास बहल, आलोकनाथ, कैलाश खैर, वरुण ग्रोवर, रजत कपूर जैसे बड़े-बड़े लोगों के नाम सामने आए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×