ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमरीकी कॉमेडियन डेविड लेटरमैन के टॉक शो में नजर आएंगे शाहरुख खान

शाहरुख ने ट्वीट कर कहा कि डेविड लेटरमैन के साथ इंटरव्यू “बहुत मजेदार” रहा. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान, जो आखिरी बार फिल्म 'जीरो' में देखे गए थे, वो अमरीकी टीवी होस्ट और कॉमेडियन डेविड लेटरमैन के टॉक शो 'माय नेक्स्ट गेस्ट नीड्स नो इंट्रोडक्शन' पर दिखाई देंगे. शो के सेट से शाहरुख खान और डेविड लेटरमैन की तस्वीरें नेटफ्लिक्स ने रिलीज की हैं.

शाहरुख खान ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से डेविड लेटरमैन के साथ फोटो शेयर कर उन्हें शुक्रिया कहा. ये शो 31 मई से नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा, ‘बैटमैन और स्पाइडरमैन से पहले, मिस्टर लेटरमैन हैं. इतना प्यार दिखाने के लिए शुक्रिया. इस इंटरव्यू में बहुत मजा आया. आप एक प्रेरणा हैं.’

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने दोनों फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘किंग खान और लेटरमैन साथ में? बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी बातें होती रहती हैं. कुछ बहुत शानदार जल्द आने वाला है.’

15 मई को शाहरुख ने ट्वीट किया था कि वो न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार हैं.

“मैं उस शहर जा रहा हूं जो कभी सोता नहीं है... मेरे जैसे इंसान के लिए अच्छा आईडिया है. न्यूयॉर्क कॉलिंग,”

डेविड लेटरमैन के इस शो में विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों और नेताओं को शामिल किया गया है. इससे पहले, बराक ओबामा, मलाला यूसुफजई, टीना फे और बहुत से लोग शो में दिखाई दे चुके हैं. यदि यह खबर सच है, तो शाहरुख खान डेविड लेटरमैन के शो में आने वाले पहले भारतीय सेलिब्रिटी हो सकते हैं.

0

‘जीरो’ के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख ने नहीं साइन की कोई फिल्म

'जीरो' के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान ने अभी तक कोई नया प्रोजेक्ट शुरू नहीं किया है. चीन में दिए एक इंटरव्यू में शाहरुख ने कहा था,

‘मैंने तय नहीं किया है कि अगली फिल्म क्या होगी. मैंने सोचा है कुछ महीने आराम करूंगा और उसके बाद जो मन में आएगा उसे करने की कोशिश करूंगा, क्योंकि ये मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. मैंने 30 सालों तक काम किया है, मैंने दिन में 16 घंटे काम किए हैं.’

आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी 'जीरो' फिल्म का बजट 200 करोड़ से ऊपर का था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये अपनी कमाई भी निकालने में कामयाब नहीं रही.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×