ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

Indore Cleanest City: देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अपने कचरे को कैसे निपटाता है?

Indore को लगातार छठवीं बार भारत का सबसे स्वच्छ शहर बना

Published
कुंजी
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश का इंदौर (Indore) देश का सबसे स्वच्छ शहर है, इस शहर को लगातार छठवीं बार भारत का सबसे स्वच्छ शहर घोषित भी किया गया है. 2016 में जब स्वच्छता सर्वे शुरू हुआ था तब इंदौर 25वें नंबर पर था, तब से लेकर लगातार छह सालों तक भारत के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में नेशनल सिविक रैंकिंग में शीर्ष पर रहने तक, इस शहर के कायाकल्प की कहानी काफी दिलचस्प है

इंदौर को भारत के पहले सेवन स्टार (सात सितारा) कचरा मुक्त शहर का गौरव भी प्राप्त है, स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण का एक अहम उद्देश्य है. इस स्टोरी में हम इस विषय पर बात करेंगे कि कैसे भारत का सबसे स्वच्छ शहर अपने कचरे का प्रबंधन करता है? इसके अलावा हम यह भी जानेंगे कि वे कचरे से रेवेन्यू कैसे बनता है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले जानिए कितना कचरा निकलता है?

मध्यप्रदेश की कर्मिशयल कैपिटल यानी वाणिज्यिक राजधानी कहलाने वाले इंदौर शहर की आबादी लगभग 35 लाख है, यहां से प्रतिदिन 1900 टन कचरा निकलता है. यह शहर में रोजाना 1200 टन सूखा कचरा और 700 टन गीला कचरा निकलता है. यहां दो वार्डों में एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर जिसकी शुरुआत हुई थी आज वह एक पूर्ण रूप में एक एक्सरसाइज बन गई है.

इंदौर म्युनिसिपल काॅर्पोरेशन (इंदौर नगर निगम) ने 2015 में दो वार्डों में पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर डोर-टू-डोर (घर-घर जाकर) कचरा संग्रह करना शुरू किया था, इससे जो प्रतिक्रिया मिली वह काफी उत्साहजनक थी, जिसके परिणाम स्वरूप इसे फुल-टाइम के लिए अपना लिया गया.

2016 के अंत तक आईएमसी यानी इंदौर म्युनिसिपल काॅर्पोरेशन ने डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के शत-प्रतिशत आंकड़े को छू लिया था.

कचरे की छंटाई : दो-तीन नहीं छह श्रेणियों में अलग होता है अपशिष्ट

जहां एक ओर देश में अधिकांश स्थानों पर वहां के कचरे को दो श्रेणियों (गीले और सूखे कचरे) में अलग किया जाता है, वहीं इंदौर में कचरे को एक कलेक्शन पॉइन्ट पर छह श्रेणियों में अलग किया जाता है.

इंजीनियर महेश शर्मा इंदौर नगर निगम के स्वच्छता विंग के सुपरिटेंडेंट हैं, उन्होंने आउटलुक को बताया कि आईएमसी (इंदौर नगर निगम) के पास 850 वाहन हैं जो घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से कचरा इकट्ठा करते हैं और इसे छह श्रेणियों में अलग करते हैं.

जिन छह श्रेणियों में अपशिष्ट या कचरे को अलग किया जाता है वे इस प्रकार हैं :- गीला कचरा, इलेक्ट्रॉनिक्स कचरा, प्लास्टिक कचरा, नॉन-प्लास्टिक कचरा, बायोमेडिकल अपशिष्ट और खतरनाक अपशिष्ट.

कचरा संग्रहण के लिए जिन वाहनों का उपयोग किया जाता है, उनमें अलग-अलग प्रकार के कचरे के लिए अलग-अलग कंपार्टमेंट (डिब्बे) निर्धारित किए गए हैं. उदाहरण के लिए इस्तेमाल करने के बाद फेंके गए सेनेटरी पैड को एक अलग कचरे के डिब्बे में डाला जाता है.

0

24 घंटे काम करते हैं सफाई मित्र  

इंजीनियर महेश शर्मा के अनुसार इंदौर शहर को साफ रखने में लगभग 8,500 सफाई मित्र (स्वच्छता कर्मचारी) अपना अहम योगदान देते हैं. ये कर्मचारी तीन शिफ्ट में रात-दिन काम करते हैं.

एशिया का सबसे बड़ा बायो-सीएनजी प्लांट

इंदौर शहर की अपशिष्ट निपटान प्रक्रिया (वेस्ट डिस्पोजल प्रोसेस) का सबसे प्रमुख बिंदु एक बायो-सीएनजी संयंत्र है, जोकि शहर भर से एकत्र किए गए गीले कचरे पर चलता है. शहर के अधिकारियों द्वारा इसे एशिया का सबसे बड़ा संयंत्र कहा जाता है.

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल 19 फरवरी को इंदौर के देवगुराड़िया ट्रेंचिंग ग्राउंड में 150 करोड़ रुपये की लागत से बने 550 मीट्रिक टन प्रतिदिन क्षमता वाले संयंत्र का उद्घाटन किया था. इस प्लांट से 17,000 से 18,000 किलोग्राम बायो-सीएनजी और 10 टन जैविक खाद पैदा हो सकती है.

अधिकारियों के अनुसार इस संयंत्र में बनी बायो-सीएनजी से 150 सिटी बसें चलाई जा रही हैं. यहां की सीएनजी कमर्शियल सीएनजी से 5 रुपये सस्ती है.

इस (इंदौर) नगरीय निकाय को पिछले वित्तीय वर्ष में कचरे के निपटान से करीब 14.45 करोड़ रुपये की आय हुई थी. इस आय में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कार्बन क्रेडिट बेचने से मिले 8.5 करोड़ रुपये और बायो-सीएनजी संयंत्र को कचरा मुहैया कराने के बदले निजी कम्पनी द्वारा दिया जाने वाला 2.52 करोड़ रुपये का सालाना प्रीमियम शामिल है.

इंदाैर नगर निगम के अधिकारी महेश शर्मा का कहना है कि चालू वित्त वर्ष में इस नगरीय निकाय को अपशिष्ट निपटान से लगभग 20 करोड़ रुपये कमाने की उम्मीद है.

शहर में निकलने वाले सीवेज या गंदे पानी को विशेष संयंत्रों में उपचारित (ट्रीटमेंट) किया जाता है और 200 सार्वजनिक बगीचों के साथ ही खेतों और निर्माण गतिविधियों में इसका दोबारा इस्तेमाल किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×