ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुंभ में बढ़ी हलचल, शाही अंदाज में नागा साधुओं ने ली एंट्री

बैंडबाजों के साथ हाथी, घोड़े और ऊंट पर सवार नागा साधु पहुंच रहे हैं.

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अखाड़ों की शाही पेशवाई के साथ ही कुंभ का आगाज हो चुका है. बैंडबाजों के साथ हाथी-घोड़े और ऊंट पर सवार नागा साधु प्रयागराज पहुंच रहे हैं.

26 दिसंबर को जूना अखाड़े से शाही पेशवाई की शुरुआत हुई है, जो मकर संक्रांति तक चलेगी. शाही पेशवाई में सभी अखाड़े अपनी सामर्थ्य और वैभव का भरपूर प्रदर्शन करते हैं.

कुंभ के आकर्षण का केंद्र नागा साधु

प्रयागराज में हर साल संगम किनारे माघ मेला लगता है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु और साधु-संत मेले में पहुंचते हैं. लेकिन इस दौरान नागा साधु मेले में नजर नहीं आते हैं.

दरअसल, नागा साधुओं की संगम में इंट्री सिर्फ कुंभ और अर्धकुंभ के दौरान ही होती है. मेले के दौरान नागा साधुओं की स्टाइल, पहनावा और उनका रहन-सहन, लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहता है. हर कैमरे की नजर नागा साधुओं पर लगी रहती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नागाओं का भस्मी अंदाज

नागा साधुओं के लाठी-डंडों के करतब, तलवारबाजी और भस्मी अंदाज पेशवाई की शोभा हैं. नागा साधु अपनी विचित्रता के कारण भी जाने जाते हैं. अधिकांश लोग नागा साधुओं के जीवन से जुड़े गुप्त रहस्य जानना चाहते हैं, लेकिन इनका जीवन इतना गोपनीय होता है कि बहुत कम ही लोग नागाओं के बारे में कुछ जान पाते हैं.

लिहाजा कुंभ में ज्यादातर लोग नागा साधुओं की जिंदगी को समझने के लिए उनके आसपास ही मंडराते दिखते हैं.

0

नागा साधुओं की पेशवाई पुलिस के लिए चुनौती

चंद दिनों के लिए आम जीवन में दिखने वाले नागा साधु जितना आकर्षण का केंद्र बनते हैं, उससे कहीं ज्यादा ये पुलिस के लिए भी चुनौती हैं. भौतिकता से दूर नागा साधु कब, किस बात पर नाराज हो जाएं, यह समझना मुश्किल होता है. अगर ये एक बार नाराज हो जाएं, तो इनका उग्र रूप को संभाल पाना किसी के वश की बात नहीं. इसलिए इनकी इनके अखाड़ों के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल बड़े ही सतर्कता के साथ मुस्तैद रहती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखाड़ों की शाही पेशवाई

  • 1 जनवरी को श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी
  • 2 जनवरी को श्री पंचायती अखाड़ा निरंजन
  • 3 जनवरी को श्री शंभू पंच अटल अखाड़ा
  • 10 जनवरी को श्रीपंचायती अखाड़ा नया उदासीन
  • 11 जनवरी को श्रीपंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन
  • 13 जनवरी को श्रीपंचायती अखाड़ा निर्मल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×