ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेट्रोल की कीमत पर PM के बयान पर विपक्ष का पलटवार-कहा केंद्र ले रहा ज्यादा टैक्स

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि, 'पीएम ईंधन को जीएसटी के दायरे में लायें'

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पीएम मोदी (PM Modi) ने पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) पर वैट (VAT) को लेकर विपक्ष शासित राज्य सरकारों को घेरा है. उन्होंने गैर बीजेपी शासित राज्यों को सलाह दी है कि पेट्रोल-डीजल से वैट घटाएं. पीएम मोदी ने कहा कि, "मैं किसी की आलोचना नहीं कर रहा हूं, सिर्फ चर्चा कर रहा हूं, किसी कारण से, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और झारखंड जैसे राज्य ईंधन पर वैट कम करने के लिए सहमत नहीं हुए. उच्च कीमतों का बोझ नागरिकों पर बना रहा."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिसके बाद विपक्ष की प्रतिक्रिया भी स्वभाविक तौर पर सामने आई है, कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि,

हरियाणा में पेट्रोल-डीजल पर सबसे ज्यादा वैट है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमत बढ़ने पर ईंधन की कीमतें बढ़ जाती हैं लेकिन जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गेहूं की कीमतें बढ़ती हैं, तो किसानों को उस पर एमएसपी नहीं मिलता है. ईंधन की कीमतों में वृद्धि पर अपने कर्तव्य से बच रहा है केंद्र.
दीपेंद्र हुड्डा
0

इसके अलावा झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि, पीएम ने आज स्वास्थ्य के बजाय पेट्रोल-डीजल पर ज्यादा बात की और मुलाकात एक राजनीतिक बैठक बन गई. पीएम मोदी इन (पेट्रोल, डीजल और एलपीजी) को जीएसटी के तहत लाएं और देश के लिए एक नीति बनाएं.

साथ ही DMK सांसद TKS Elangovan ने कहा कि, पीएम मोदी विशेष रूप से ईंधन पर कर कम करने के लिए केवल विपक्षी शासित राज्यों का हवाला दे रहे हैं. वह ये नहीं कहेंगे कि गुजरात या कर्नाटक को कर कम करना चाहिए. भारत सरकार द्वारा एकत्रित कर की मात्रा इन राज्यों द्वारा एकत्र किए गए कर की मात्रा का 3 गुना है.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी ट्वीट के जरिए पीएम मेदी के बयान पर पलटवार किया है.

महाराष्ट्र सरकार ने भी पीएम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुआ कहा कि, आज मुंबई में एक लीटर डीजल पर डीजल टैक्स का हिस्सा केंद्र के लिए 24.38 रुपये और राज्य के लिए 22.37 रुपये है. पेट्रोल टैक्स का हिस्सा केंद्रीय कर के रूप में 31.58 रुपये और राज्य कर के रूप में 32.55 रुपये है. इसलिए, यह सच नहीं है कि राज्य के कारण कीमतें अधिक महंगी हो गई हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×