ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैक्सीन की कमी दूर करना जरूरी, विदेश से करें आयात- डॉ गगनदीप

स्ट डॉ गगनदीप कांग ने कहा- आने वाले दिनों में कोविड से होने वाली मौतों में आएगी कमी

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश की जानी-मानी वायरोलॉजिस्ट डॉ गगनदीप कांग ने कोरोना से होने वाली मौतों में कमी आने की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा कि देश में कोविड-19 महामारी से आने वाले केसों में अब स्थिरता आई है. जो इस बात का संकेत है कि आने वाले दिनों में मौत के मामलों में भी कमी देखने को मिलेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जल्द स्थिर होंगे कोरोना से मौत के मामले

वायरोलॉजिस्ट डॉ गगनदीप कांग मेडिकल ऑक्सीजन पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित कमेटी की सदस्य हैं.

उन्होंने ANI को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि, कोविड-19 महामारी के दौरान जैसे-जैसे मामले बढ़ते गए उसके दो या तीन हफ्ते बाद मौतों का सिलसिला शुरू हुआ. लेकिन अब जब कोरोना के मामले स्थिर हुए हैं, तो हमें उम्मीद करनी चाहिए कि मौतों के मामलों में भी स्थिरता आएगी. अगर ऐसा नहीं होता है तो हमें यह मानना होगा कि हमारे ऑपरेटिंग सिस्टम में कहीं खामी है.

0

वैक्सीन की कमी से टीकाकरण पर असर

देश में कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर डॉ गगनदीप कांग ने कहा कि वैक्सीन की कम या सीमित सप्लाई होने की वजह से वैक्सीनेशन अभियान पर असर पड़ रहा है. देश में वैक्सीन की कमी तभी दूर होगी जब इसका प्रोडक्शन बढ़ेगा. डॉ गगनदीप कांग कोविड-19 से जुड़े मामलों को लेकर पंजाब सरकार की सलाहकार हैं.

कोरोना वैक्सीन की कमी की वजह से देश के कई राज्यों महाराष्ट्र, दिल्ली और कर्नाटक जैसे राज्यों ने 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग वाले लोगों का टीकाकरण रोक दिया है.

उन्होंने कहा कि वैक्सीन की कमी को पूरा करने का एक विकल्प यह भी है कि हम विदेशों से टीके आयात करें. लेकिन वैश्विक स्तर पर भी वैक्सीन की कमी देखी जा रही है. ऐसे में हमारे पास रूस और चीन की वैक्सीन के विकल्प उपलब्ध हैं और हमें यह तय करना होगा कि हम किससे वैक्सीन खरीदने के लिए तैयार हैं.

डॉ गगनदीप कांग ने कहा कि अमेरिका और कनाडा में बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है. अन्य देश में भी जल्द इसकी शुरुआत होगी. ज्यादातर संपन्न देश अपनी अधिक से अधिक आबादी को वैक्सीनेट करना चाहते हैं. इसके बाद हम देखेंगे कि बाकी देशों के लिए कितनी वैक्सीन उपलब्ध रहेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें