1. क्या हैं अमेरिकी मध्यावधि चुनाव?
अमेरिकी मिड टर्म इलेक्शन यानी मध्यावधि चुनाव 6 नवंबर को होगा. अमेरिकी संसद के दो सदन-सीनेट और हाउस ऑफ रिजप्रजेंटेटिव के चुनाव अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यकाल के चार साल के दौरान दो साल बीतने पर होते हैं. हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के सभी 435 सदस्य हर दो साल के लिए चुने जाते हैं. साथ ही सीनेट के एक तिहाई सदस्यों का भी चुनाव इस दौरान होता है.
सीनेट में बहुमत के लिए 51 सीटें और हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में बहुमत के लिेए 218 सीटें चाहिए. इसके अलावा अमेरिका के 36 राज्यों में गवर्नर के चुनाव हो रहे हैं. अमेरिका के 50 राज्यों में 33 में रिपब्लिकन पार्टी के गवर्नर हैं. सिर्फ 16 में डेमोक्रेटिक पार्टी के गवर्नर है. अलास्का में निर्दलीय गवर्नर हैं.
Comment