ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्वाइन फ्लू का इलाज करा रहे अमित शाह को एम्स से मिली छुट्टी

साल 2019 के शुरुआत से ही स्वाइन फ्लू के कई मामले सामने आए हैं.

Updated
फिट
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

स्वाइन फ्लू का इलाज कराने के लिए 16 जनवरी को एम्स में एडमिट हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 20 जनवरी को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए. अपने स्वास्थ्य की जानकारी शाह ने ट्वीट कर दी.

कुछ समय से छाती में दर्द और सांस लेने में तकलीफ के बाद उनकी तमाम मेडिकल जांच कराई गई. शाह की H1N1 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में एडमिट किया गया था. अपनी तबीयत के बारे में शाह ने ट्ववीट कर बताया था कि उन्हें स्वाइन फ्लू हुआ है, जिसका इलाज चल रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शूकर इन्फ्लूएंजा, इसे एच1एन1 (H1N1) या स्वाइन फ्लू भी कहते हैं. राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक 9 दिसंबर, 2018 तक स्वाइन फ्लू से 969 लोगों की मौत हुई और कुल 1,3447 मामले सामने आए.

अपोलो अस्पताल में सीनियर कंसल्टेंट डॉ सुरनजीत चटर्जी के मुताबिक अगर इस बीमारी को शुरुआत में पकड़ लिया जाए, तो इलाज में जल्दी फायदा होता है.

ऐसे में जरूरी है कि आपको इससे जुड़ी हर तरह की जानकारी हो, ताकि भूलकर भी कोई लापरवाही न हो सके. जानिए स्वाइन फ्लू के लक्षण और इससे बचाव के उपाय.

0

स्वाइन फ्लू के लक्षण

यहां कुछ लक्षण हैं, जिस पर आपको ध्यान देना चाहिए और बचाव के जरूरी उपाय अपनाने चाहिए.

साल 2019 के शुरुआत से ही स्वाइन फ्लू के कई मामले सामने आए हैं, जानिए क्या हैं स्वाइन फ्लू के लक्षण
स्नैपशॉट

नाक बहना, छींक, खांसी, गले में तकलीफ, बुखार, सिर दर्द और बदन दर्द ये सभी स्वाइन फ्लू के लक्षण हैं.

  • गर्भवती महिलाएं
  • छोटे बच्चे
  • बुजुर्ग लोग
  • जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो
  • जो लोग पहले से बीमार हैं
  • जो लंबे समय से कोई दवा ले रहे हैं या जिनका कोई इलाज चल रहा है

संक्रमण रोकने के उपाय

स्वाइन फ्लू से संक्रमित शख्स को अपना मुंह ढककर रहना चाहिए, जिससे इस वायरस से दूसरों को संक्रमण न हो जाए.

इसके संक्रमण से बचने के लिए जरूरी है कि आप अपने हाथ धोते रहें और भीड़भाड़ में अपना मुंह कवर करके निकलें.

साथ ही, अगर आपको ऊपर बताए गए किसी भी लक्षण का अनुभव हो रहा है, तो लापरवाही न करें, तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×