ADVERTISEMENTREMOVE AD

गाय के दूध की तरह फायदेमंद है कॉकरोच मिल्क!

तो अब से कॉकरोच से डरना छोड़ दीजिए

Published
फिट
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जी हां जनाब सुनकर अगर आप ताज्जुब कर रहे हैं. दांत पीस रहे हैं तो आपने बिल्कुल सही पढ़ा, हम कॉकरोच मिल्क की ही बात कर रहे हैं.

अब तक हम घर के छिपे कोनों से कॉकरोच ढूंढ-ढूंढ के मारते थे, कुछ लोग तो कॉकरोच से ऐसे डरते थे मानो कोई भूत-प्रेत देख लिया हो. लेकिन अगर आप फिटनेस फ्रीक हैं, तो खुश हो जाइए, हो सकता है ये खबर पढ़ने के बाद कॉकरोच आपके पसंदीदा स्नैक्स में शामिल हो जाए या फिर कॉकरोच मिल्क आपका मनपसंद ड्रिंक बन जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जी हां गाय और भैंस के अलावा कॉकरोच भी ऐसी प्रजाति है, जिसमें लैक्टेट की भरपूर मात्रा पाई जाती है. उसका दूध बहुत ही न्यूट्रीशियस होता है.

ये खबर उस वक्त वायरल हो गई जब फैशन मैग्जीन मैरी-क्लैरी के ट्विटर हैंडल से 22 मई को एक ट्विट किया गया, जिसमें कॉकरोच को प्रोटीन का एक बेहतरीन जरिया बताया गया. हालांकि मैरी-क्लैरी ने अपनी मैग्जीन में छपे जिस आर्टिकल का लिंक शेयर किया है वो साल 2016 का है और उस आर्टिकल में भी इंटरनेशनल यूनियन ऑफ क्रिस्टलोग्राफी के जर्नल में छपी एक रिपोर्ट को आधार बनाया गया है.

0

फिर क्या था. सोशल मीडिया पर सैलाब आ गया और कॉकरोच मिल्क की खबरें वायरल होने लगी. और इसी बहाने कॉकरोच मिल्क और उसके फायदे के बारे में लोगों को पता चला.

तो अब से कॉकरोच से डरना छोड़ दीजिए
रिसर्च के मुताबिक कॉकरोच मिल्क में भी वही सब चीजें पाई जाती हैं जो गाय के दूध में पाई जाती हैं.
(फोटो:Pixabay)
रिसर्च के अनुसार कॉकरोच मिल्क में भी वही सब चीजें पाई जाती हैं, जो गाय के दूध में पाई जाती हैं. लेकिन जनाब अगर आप अब से कॉकरोच मिल्क के बारे मे ये ख्याल बुनने लगे हैं कि अपनी डाइट प्लान में मिल्क की शक्ल में शामिल करेंगे, तो जरा ठहर जाएं. जिस कॉकरोच मिल्क की हम बात कर रहे हैं वो दरअसल लिक्विड की शक्ल में होता है जो कॉकरोच की आंत में पाया जाता है. कॉकरोच अपने नवजात बच्चों को खिलाने के लिए इस प्रोटीन को उत्पादित करता है.

इनवर्स की रिपोर्ट के मुताबिक रिसर्चर्स का मानना है कि यह प्रोटीन का एक अच्छा माध्यम साबित होगा. भविष्य में इसे टैबलेट की शक्ल में इस्तेमाल किया जा सकता है और एक टैबलेट के लिए कम से कम सौ कॉकरोच की जरूरत पड़ेगी.

तो अब आप ठंडी सांस लीजिए. आपसे कोई कॉकरोच मिल्क अपने डाइट में शामिल करने के लिए नहीं कह रहा है. बल्कि दवा की शक्ल में आप इसे पानी के साथ गटक सकते हैं. अब इन कॉकरोचों को डर और गंदी चीज वाली नजर से देखने के बजाय जरा प्यार और रहम से देखना शुरू कर दीजिए हो सकता है ये आप के ही काम आने वाला हो.

ये भी पढ़ें-

रमजान: रोजा रखते हुए ऑफिस जाते हों, तो आपके लिए ये रहे 5 टिप्‍स

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें