ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

देश में रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहा कोरोना, 59,118 नए मामले दर्ज  

कोविड-19 के रिकॉर्ड 59,118 नए मामले दर्ज

Published
फिट
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में कोरोनावायरस को लेकर दिन-ब-दिन स्थिति खराब होती जा रही है. पिछले 24 घंटों में देश में 59,118 नए मामले दर्ज हुए हैं, जो कि अक्टूबर 2020 के बाद से अब तक के सबसे ज्यादा दैनिक मामले हैं. इसके साथ ही अब देश में मामलों की संख्या 1,18,46,652 तक पहुंच गई है.

पिछले 2 हफ्तों से मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, नए मामलों के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार महाराष्ट्र और पंजाब हैं. यहां रोजाना बड़ी संख्या में नए मामले दर्ज हो रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कोविड-19 के रिकॉर्ड 59,118 नए मामले दर्ज

देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार लगातार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए काम कर रही है. इसी अवधि में 257 लोगों की मौत भी हुई है. इससे इस जानलेवा वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 1,60,949 पर पहुंच गई है. देश में एक्टिव मामले भी बढ़कर 4,21,066 हो गए हैं. एक दिन में 32,987 लोगों के ठीक होने के बाद अब तक बीमारी से उबरे लोगों की संख्या 1,12,64,637 हो गई है.

देश में पिछले 5 दिनों में मिले नए कोरोना केस

बता दें कि 16 जनवरी से शुरू हुए सामूहिक टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 5.55 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं. वहीं सरकार ने 1 अप्रैल से 45 साल की उम्र से ज्यादा के सभी लोगों को वैक्सीन देने की घोषणा की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×