ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयर पॉल्यूशन से निपटने के लिए दिल्ली में फिर ऑड-ईवन स्कीम

प्रदूषण के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए दिल्ली में फिर से ऑड-ईवन योजना लागू की जाएगी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार 13 सितंबर को ऐलान किया कि दिवाली के समय के आसपास प्रदूषण के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए फिर से ऑड-ईवन योजना लागू की जाएगी.

ऑड-ईवन योजना 4 नवंबर को लागू की जाएगी और 15 नवंबर तक जारी रहेगी.  

इसके अलावा उन्होंने इलेक्ट्रिक बसें खरीदने की योजना की घोषणा की और लग्जरी बसों में निवेश के लिए कॉर्पोरेट को आमंत्रित किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है ऑड-ईवन स्कीम ?

ऑड-ईवन स्कीम लागू होने के दौरान वाहनों के नंबर के आखिरी अंक ऑड और ईवन (सम और विषम) के आधार पर गाड़ियों को एक-एक दिन (ऑड और ईवन तारीख पर) चलने की अनुमति दी जाती है.

ऑड-ईवन के बारे में जो स्टडीज हुई हैं, वो दिखाती हैं कि इसकी वजह से 10-13 फीसदी प्रदूषण कम होता है.
अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली 

केजरीवाल ने कहा, "अगर आप लंबे समय तक ऑड-ईवन लागू करते हैं तो इसका क्रियान्वयन मुश्किल भरा हो जाता है. फिलहाल, ऑड-ईवन केवल इस समय सीमा तक ही सीमित रहेगा."

केजरीवाल के मुताबिक आपातकालीन वाहन इसके अंतर्गत नहीं आएंगे.

प्रदूषण पर लगाम का एक्शन प्लान

अरविंद केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण पर लगाम कसने के लिए 7 सूत्री एक्शन प्लान बनाया है:

  • सामूहिक तौर पर प्रदूषण-मुक्त दीवाली मनाएगी अरविंद केजरीवाल सरकार
  • ऑड-ईवन स्कीम फिर होगी लागू
  • मुफ्त मास्क होंगे उपलब्ध
  • लागू होगा हॉटस्पॉट एक्शन प्लान
  • कचरे में आग लगाने पर लगेगा प्रतिबंध
  • धूल का होगा उचित नियंत्रण
  • दिल्ली सरकार लाएगी ट्री चैलेंज
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम केजरीवाल ने कहा कि 1,000 इलेक्ट्रिक बसों को राष्ट्रीय राजधानी में लाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही एक बस एग्रीगेटर नीति की घोषणा की जाएगी.

उन्होंने यह भी कहा कि दिवाली के दौरान पटाखों के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों को सख्ती से लागू किया जाएगा. केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से वृक्षारोपण अभियान में भाग लेने का भी आग्रह किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×