ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: तीसरे नंबर पर पहुंचा भारत;US, ब्राजील को पीछे छोड़ देगा?

COVID-19: तीसरे नंबर पर पहुंच गया भारत, आंकड़ों से समझिए ट्रेंड

Published
फिट
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस के कंफर्म मामलों की संख्या में भारत तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. भारत अब सिर्फ अमेरिका और ब्राजील से पीछे है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 6 जुलाई को भारत में कंफर्म केसों का आंकड़ा 6.97 लाख पार कर गया.

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित टॉप 5 देश अमेरिका, ब्राजील, भारत, रूस और पेरू हैं.

दसवें से तीसरे नंबर पर पहुंचने में भारत को करीब सवा महीने का समय लगा. 25 मई को 1.38 लाख केसों के साथ भारत 10वें नंबर पर था. वहीं, भारत को 10वें से 5वें नंबर पर आने में करीब 12 दिनों का समय लगा. 7 जून को 2.46 लाख केसों के साथ भारत 5वें नंबर पर था. अब करीब एक महीने में भारत पांचवें से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
COVID-19: तीसरे नंबर पर पहुंच गया भारत, आंकड़ों से समझिए ट्रेंड

कब मिला था पहला मामला?

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में COVID-19 का पहला मामला 164 दिन पहले, ब्राजील में 130 दिन पहले और भारत में 157 दिन पहले रिपोर्ट की गई थी.

COVID-19: तीसरे नंबर पर पहुंच गया भारत, आंकड़ों से समझिए ट्रेंड

टॉप 3 देशों में मरीजों की रिकवरी

COVID-19: तीसरे नंबर पर पहुंच गया भारत, आंकड़ों से समझिए ट्रेंड

भारत में मत्यु दर कम

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़त देखी जा रही है. जुलाई में संक्रमण के पीक पर होने की बात कही गई थी. लेकिन, इसके बावजूद देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या तुलनात्मक रुप से काफी कम है. भारत में 2.8% केस फैटेलिटी रेशियो है यानी कोरोना वायरस के 100 कंफर्म केसों में मृतकों का प्रतिशत. जबकि 100,000 आबादी में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1.46 है.

ब्राजील में केस फैटेलिटी रेशियो 4.0% है जबकि 100,000 आबादी में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 30.97 है. अमेरिका में केस फैटेलिटी रेशियो 4.5% है वहीं 100,000 लोगों में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 39.72 है.

0
COVID-19: तीसरे नंबर पर पहुंच गया भारत, आंकड़ों से समझिए ट्रेंड
COVID-19: तीसरे नंबर पर पहुंच गया भारत, आंकड़ों से समझिए ट्रेंड
अमेरिका, ब्राजील के अलावा सबसे ज्यादा मौतें यूरोपीय देशों में रिपोर्ट की गई हैं. डेटा के मुताबिक, सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका, ब्राजील, यूनाइटेड किंग्डम, इटली, मेक्सिको, फ्रांस, स्पेन और फिर भारत में हुई हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें, 25 जून तक कोरोना वायरस से प्रभावित टॉप 5 देशों में केस के बढ़ने की दर 2% तक घट गई थी लेकिन भारत और ब्राजील में ये 4% तक बढ़ गई थी. यूरोपियन सेंटर फॉर डीजिज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल और जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल के पहले सप्ताह के बाद से, भारत में कोरोना वायरस ग्रोथ रेट अमेरिका की तुलना में लगातार ज्यादा रही है. और मई के बाद से भारत ने रूस को पीछे छोड़ दिया और मामलों का उच्च दर से बढ़ना जारी रहा.

पिछले दिनों ब्राजील में कंफर्म केसों की संख्या में भारी गिरावट देखी गई. वहीं अमेरिका और भारत के साथ ऐसा नहीं है.

COVID-19: तीसरे नंबर पर पहुंच गया भारत, आंकड़ों से समझिए ट्रेंड

भारत की टेस्टिंग रेट कम

प्रभावित टॉप 5 देशों में सबसे ज्यादा टेस्टिंग रेट रूस की है. 4 जुलाई के आंकड़े देखें तो रुस हर दिन 1000 लोगों पर 2 टेस्ट कर रहा है जबकि भारत की बात करें तो 1000 लोगों में ये संख्या 0.16 है यानी 6250 की आबादी पर 1 टेस्ट हो रहा है. सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में टेस्टिंग के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है. दूसरे पर अमेरिका है वहीं चौथे नंबर पर पेरू है. ब्राजील के आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं.

भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 5 जुलाई को भारत में 180596 टेस्ट किए गए.

(सोर्स: जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी, ourworldindata.org)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×