ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजधानी दिल्ली ही नहीं, देश के इन इलाकों की हवा भी बेहद खतरनाक

Published
Fit Hindi
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कुछ दिनों की राहत के बाद दिल्ली सहित पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक बार फिर प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है.

दिवाली के बाद बिगड़े हालात में पिछले कुछ दिनों से सुधार देखा जा रहा था, लेकिन सोमवार से लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. इसका एक कारण पड़ोसी राज्यों में जलाई जा रही पराली को बताया जा रहा है.

दिल्ली की कई जगहों पर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 500 और 600 के पार पहुंच गया. वहीं नोएडा और गाजियाबाद में भी यही हाल हैं. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसा नहीं है कि सिर्फ दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों की ही हवा बेहद प्रदूषित हो बल्कि उत्तर भारत के कई राज्य वायु प्रदूषण के ‘खराब’ और ‘गंभीर’ स्तर पर हैं.

राजधानी दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और हरियाणा में भी वायु प्रदूषण का स्तर 'बेहद खराब' से 'गंभीर' कैटेगरी में है.

  • 01/08
    दिल्ली के इलाकों में 13 नवंबर की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे AQI.(स्क्रीनशॉट: http://aqicn.org/)
  • 02/08
    13 नवंबर की दोपहर 12 बजे यूपी की राजधानी लखनऊ का सेंट्रल स्कूल AQI स्टेशन.(स्क्रीनशॉट: https://app.cpcbccr.com/AQI_India/)
  • 03/08
    13 नवंबर की दोपहर 12 बजे कानपुर का नेहरू नगर AQI स्टेशन.(स्क्रीनशॉट: https://app.cpcbccr.com/AQI_India/)
  • 04/08
    13 नवंबर की दोपहर 12 बजे पटना का IGSC AQI स्टेशन. (स्क्रीनशॉट: https://app.cpcbccr.com/AQI_India/)
  • 05/08
    13 नवंबर की दोपहर 12 बजे मुजफ्फरपुर का AQI स्टेशन.(स्क्रीनशॉट: https://app.cpcbccr.com/AQI_India/)
  • 06/08
    13 नवंबर की दोपहर 12 बजे फरीदाबाद का सेक्टर 16 ए AQI स्टेशन.(स्क्रीनशॉट: https://app.cpcbccr.com/AQI_India/)
  • 07/08
    13 नवंबर की दोपहर 12 बजे भटिंडा के हरदेव नगर का AQI स्टेशन.(स्क्रीनशॉट: https://app.cpcbccr.com/AQI_India/)
  • 08/08
    13 नवंबर की दोपहर 12 बजे कोलकाता का एक AQI स्टेशन.(स्क्रीनशॉट: https://app.cpcbccr.com/AQI_India/)

गौरतलब है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 0-50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101-200 के बीच ‘मध्यम’, 201-300 के बीच ‘खराब’, 301-400 के बीच ‘अत्यंत खराब’, 401-500 के बीच ‘गंभीर’ और 500 के पार ‘बेहद गंभीर एवं आपात’ माना जाता है.

0
एक्सपर्ट्स के मुताबिक तापमान में गिरावट और हवा की गति कम होने से भी प्रदूषण बढ़ा है.

मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि सर्दियों के आगाज के साथ ही, न्यूनतम तापमान में गिरावट से हवा में ठंडक बढ़ गई है और भारीपन आ गया है जिससे प्रदूषक तत्व जमीन के निकट जमा हो रहे हैं.

अगर आप अपने शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स चेक करना चाहते हैं, तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.

https://www.thequint.com/quintlab/widgets/air-quality-index/

(एयर पॉल्यूशन पर फिट ने #PollutionKaSolution कैंपेन लॉन्च किया है. आप भी हमारी इस मुहिम का हिस्सा बन सकते हैं. आप #AirPollution को लेकर अपने सवाल, समाधान और आइडियाज FIT@thequint.com पर भेज सकते हैं.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें