बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी के बेटे अयान को पांच साल तक चले इलाज के बाद अब पूरी तरह कैंसर फ्री घोषित कर दिया गया है. इसके बारे में इमरान ने सोशल मीडिया के जरिए खुद जानकारी दी.
बेटे के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए इमरान ने लिखा,
पांच साल बाद आज अयान को कैंसर फ्री बता दिया गया है. ये एक लंबा सफर था. प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का शुक्रिया. कैंसर से लड़ रहे सभी के साथ हमारी दुआएं और प्यार, उम्मीद और भरोसा हमें बहुत दूर तक ले जाता है. आप ये जंग जीत सकते हैं.
ADVERTISEMENT
फरवरी 2010 में जन्मे अयान को किडनी का कैंसर था, जिसके बारे में साल 2014 की शुरुआत में पता चला था.
ADVERTISEMENT

इमरान हाशमी ने बिलाल सिद्दीकी के साथ "द किस ऑफ लाइफ, हाऊ ए सुपरहीरो एंड माई सन डिफीटेड कैंसर'' किताब लिखी है. इस किताब में उनके बेटे के कैंसर से संघर्ष के बारे में बताया गया है.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)