ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: केरल में 68 वर्षीय बुजुर्ग का निधन, राज्य में दूसरी मौत

Updated
Health News
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केरल में 68 वर्ष के पूर्व पुलिस अधिकारी अब्दुल अजीज की कोरोनावायरस संक्रमण से मौत हो गई. वह राजधानी से लगभग 20 किलोमीटर दूर पोथेनकोड के रहने वाले थे.

यह केरल में कोरोनावायरस डिजीज-2019 (COVID-19) से होने वाली दूसरी मौत है.

अधिकारियों के लिए फिक्र करने वाली बात यह है अब तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि उन्हें संक्रमण कहां से हुआ. उन्होंने न तो कोई विदेश यात्रा की थी और न ही वो किसी कोरोनावायरस पॉजिटिव रोगी के संपर्क में आए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
राज्य के थिरुवनंथपुरम मेडिकल कॉलेज ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि वो ब्लड प्रेशर के मरीज थे और उनकी हालत बहुत ही नाजुक थी. उन्हें पिछले पांच दिनों से वेंटिलेटर पर रखा गया था. वो डायलिसिस पर भी थे.

स्थानीय पार्षद बालामुरली ने बताया कि अजीज ने 18 मार्च को अपने घर के पास स्थित राज्य द्वारा चलाए जा रहे एक चिकित्सा केंद्र में जाकर मदद मांगी थी.

21 मार्च को उन्होंने फिर से उसी स्थान पर इलाज की मांग की, इसके बाद 23 तारीख को उन्होंने एक प्राइवेट हॉस्पिटल में दिखाया गया, जहां से उन्हें राज्य के मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल में ट्रांसफर कर दिया गया.
बालामुरली, स्थानीय पार्षद

बालमुरली के अनुसार उन्होंने 14 वें दिन एक प्रतियोगिता में भाग लिया, जहां 100 लोगों ने हिस्सा लिया था, इतना ही नहीं उनकी पत्नी ने भी महिलाओं की एक बैठक में भाग लिया था. उनकी बेटी राज्य परिवहन विभाग में एक कंडक्टर है. दरअसल इस घटना से पूरा गांव सदमे की हालत में हैं.

0

स्वास्थ्य अधिकारी बताते हैं कि उनका पहला टेस्ट निगेटिव आया था और बाद में यह पॉजिटिव आया. मंगलवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. अब उनका अंतिम संस्कार मेडिकल प्रोटोकॉल और धार्मिक परंपराओं के अनुसार किया जाएगा. इस बीच, उनकी पत्नी और बेटी के कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. केरल में अब तक 213 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं और 1.60 लाख लोग निगरानी में हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें