ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

कोरोना का बढ़ता कहर, महाराष्ट्र में 72 घंटों में आए 1 लाख नए केस

अक्टूबर के बाद भारत में अब तक सबसे ज्यादा 72330 कोविड के दैनिक मामले दर्ज

Published
फिट
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में कोरोनावायरस महामारी को लेकर स्थिति बहुत तेजी से बिगड़ रही है. पिछले 24 घंटों में ही देश में 72330 नए मामले दर्ज किए गए, जो अक्टूबर 2020 के बाद से दैनिक मामलों के अब तक के सबसे बड़े आंकड़े हैं. इसके साथ ही गुरुवार तक कुल मामलों की संख्या 12221665 पर पहुंच गई है. वहीं सक्रिय मामले बढ़कर 584055 हो गए हैं, जो कि कुल संक्रमणों का 4.78 प्रतिशत है. वहीं रिकवरी दर और घटकर 93.89 प्रतिशत हो गई है.

इस एक दिन में 459 मौतें भी हुईं हैं, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 162927 हो गई है. देश में अब मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है. वहीं कुल 11474683 लोग ठीक हो चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश में पिछले 5 दिनों में मिले नए कोरोना केस

0

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 8 राज्यों - महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात, पंजाब और मध्य प्रदेश में कोविड-19 के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. केंद्र ने इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को स्थिति को काबू करने के लिए कड़े कदम उठाने की सलाह दी है.

अक्टूबर के बाद भारत में अब तक सबसे ज्यादा 72330 कोविड के दैनिक मामले दर्ज

महाराष्ट्र में हालात खराब

महाराष्ट्र में पिछले 72 घंटों में 100000 से अधिक नए संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद प्रदेश में कुल मामले 28 लाख से अधिक हो चुके हैं.

राज्य में बुधवार को पिछले 24 घंटों के दौरान 28544 नए मामले दर्ज किए गए. इससे पहले 28 मार्च को अभी तक के सबसे अधिक रिकॉर्ड 41404 मामले सामने आए थे. राज्य में अभी तक 2812980 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र ऐसा राज्य है, जहां अभी तक सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं.

प्रदेश में दोबारा से लॉकडाउन लगाने की आशंकाओं के बीच 227 और मौत होने के बाद यहां अभी तक 54649 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और इस मामले में भी राज्य की स्थिति सबसे खराब है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कहा है कि 31 मार्च तक 24498621 सैंपल टेस्ट किया जा चुका था. वहीं बुधवार को 1125681 सैंपल टेस्ट किया गया.

भारत 6 महीने पहले संक्रमण की पहली लहर को झेल चुका है और उस समय 16 सितंबर को देश में सबसे ज्यादा 93617 मामले और 15 सितंबर को सबसे ज्यादा 1169 मौतें दर्ज हुईं थीं.

16 जनवरी से शुरू हुए सामूहिक टीकाकरण के तहत देश में अब तक 6.51 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×