ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

WebQoof:क्या कटे रखे अनानास से हो सकता है HIV का संक्रमण? जानें सच

HIV इतना कमजोर वायरस है कि हवा, ताप और एसिड से नष्ट हो जाता है.

Updated
फिट
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एक्वायर्ड इम्यूनोडिफिसियंसी सिंड्रोम यानी एड्स (AIDS) ह्यूमन इम्यूनोडिफिसियंसी वायरस (HIV) के संक्रमण से उपजी वो स्थिति जिसमें इंसान के रोगों से लड़ने की क्षमता यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता खत्म होने लगती है. आप जानते होंगे कि एचआईवी (HIV) का संक्रमण कैसे होता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसे होता है HIV का संक्रमण

  • संक्रमित व्यक्ति से असुरक्षित यौन संबंध बनाने से.
  • संक्रमित व्यक्ति की इस्तेमाल की गई सुई का इस्तेमाल करने से.
  • HIV संक्रमित खून चढ़ाए जाने से.
  • एचआईवी संक्रमित महिला की संतान गर्भ और जन्म के समय या फिर स्तनपान के जरिए इस वायरस से संक्रमित हो सकती है.
लेकिन वाट्सएप पर फॉरवर्ड किए जा रहे एक मैसेज में एड्स होने की वजह कुछ और ही बताई जा रही है. इसके मुताबिक एक बच्चे को दूषित अनानास (अनानास पर HIV संक्रमित खून लगा था) खाने से एड्स हो गया.
0

क्या कहता है ये मैसेज?

एक 10 साल का बच्चा अनानास खाने के 15 दिन बाद बीमार पड़ जाता है. चेकअप से पता चलता है कि बच्चे को एड्स है. उसके घरवालों को यकीन ही नहीं होता. पूरे परिवार की जांच होती है, किसी को एचआईवी संक्रमण नहीं रहता.

डॉक्टर लड़के से पूछते हैं कि क्या उसने बाहर कुछ खाया था. बच्चा बताता है कि उसने एक शाम अनानास खाया था. हॉस्पिटल से लोगों का एक ग्रुप उसी अनानास बेचने वाले के पास जाता है. उन्हें पता चलता है कि अनानास बेचने वाले की उंगली कटी हुई है और उससे निकला खून फल पर भी लग रहा है.

उसकी जांच की जाती है और उसे एचआईवी संक्रमित पाया जाता है, इसका पता फल बेचने वाले को खुद नहीं था. दुर्भाग्य से वो बच्चा भी इससे पीड़ित हो गया. इसलिए सड़क पर मिलने वाली खाने की चीजों के सेवन से पहले सावधानी बरतें.

HIV इतना कमजोर वायरस है कि हवा, ताप और एसिड से नष्ट हो जाता है.
(वाट्सएप पर फॉरवर्ड मैसेज का स्क्रीनशॉट)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ऐसा संभव है?

मैक्स हेल्थकेयर में गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट डॉक्टर अश्विनी सेत्या कहते हैं कि सैद्धांतिक तौर पर दूषित खाने से (मतलब उस पर एचआईवी वायरस हो, चाहे उस पर खून लगा हो या अन्य बॉडी फ्लूइड) उससे एचआईवी संक्रमण होने की आशंका लगभग नहीं के बराबर है.

अगर मान लिया जाए कि ऐसा कोई खाद्य पदार्थ खाया गया, जिस पर एचआईवी संक्रमित खून लगा हो, तो HIV को स्टमक का एसिड ही नष्ट कर देगा क्योंकि ह्यूमन इम्यूनोडिफिसियंसी वायरस (HIV) बहुत ही कमजोर होता है. न सिर्फ स्टमक एसिड बल्कि हवा के संपर्क में भी ये वायरस नष्ट हो जाते हैं. 
डॉ अश्विनी सेत्या, मैक्स हेल्थकेयर

डॉ अश्विनी कहते हैं कि ऐसा तब हो सकता है, वो भी बहुत कम, जब उसके मुंह में कोई घाव हो और संक्रमित ताजा रक्त उसके घाव को लगे. पर ये वायरस इतना कमजोर होता है कि इस मैसेज में बताई गई परिस्थितियों के मुताबिक इसकी आशंका न के बराबर है. क्योंकि अनानास काटकर रखा गया था, जो हवा के संपर्क में भी रहा. ये डराने वाला काम है.

इस तरह से हेबेटाइटिस बी का संक्रमण हो सकता है. वो भी इसलिए क्योंकि हेबेटाइटिस बी का वायरस शक्तिशाली होता है. 
डॉ अश्विनी सेत्या, मैक्स हेल्थकेयर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

CDC (Centers for Disease Control and Prevention) के मुताबिक:

HIV संक्रमित शख्स के हाथों से तैयार किए गए खाने की चीजों से आपको HIV का संक्रमण नहीं हो सकता. यहां तक कि अगर भोजन पर एचआईवी संक्रमित व्यक्ति का खून या सीमन (वीर्य) की थोड़ी मात्रा ही क्यों न लगी हो, फिर भी उससे संक्रमण का खतरा नहीं होता. क्योंकि हवा, ताप और पेट में पाये जाने वाले एसिड से ही ये वायरस नष्ट हो जाते हैं.

इस तरह ये कहना कि बच्चे को एड्स कटे अनानास खाने से हुआ, ये बात सही नहीं लगती. लेकिन हां, ये सही है कि बाहर मिलने वाले कटे फल कितने सफाई से रखे या काटे जाते हैं. कितने विक्रेता साफ-सफाई का ध्यान रखते हैं. ऐसे फलों पर मक्खी, मच्छर बैठे पाए जाते हैं. इसलिए टायफाइड, डायरिया और दूसरे इंफेक्शन होने का खतरा रहता है, जिसका ध्यान रखा जाना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×