ADVERTISEMENTREMOVE AD

Gujarat Election 2022: पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर वोटिंग,788 उम्मीदवार

Gujarat Election 2022 Phase 1 Voting: वोटिंग गुरुवार 1 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 5.30 बजे तक चलेगी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुजरात विधानसभा चुनाव  में पहले चरण का मतदान (Gujarat Election 2022 Phase 1 Voting) 1हो रहा है. जिसमें 19 जिलों की 89 सीटों पर वोटिंग है. ये वो 19 जिले हैं जहां 2017 में कांग्रेस (Congress) ने अच्छा प्रदर्शन किया था. और बीजेपी (BJP) ने इस बार इन जिलों और विधानसभा सीटों पर काफी जोर लगाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1 दिसंबर को 89 विधानसभा सीटों पर मतदान

वोटिंग गुरुवार 1 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलेगी. पहले चरण के तहत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2,39,76,670 मतदाता रजिस्टर्ड हैं. इसमें 1,24,33,362 पुरुष, 1,15,42,811 महिला और 497 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. राज्य में कुल 4,91,35,400 मतदाता रजिस्टर्ड हैं. पहले चरण के मतदान के लिए 25,434 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें शहरी क्षेत्रों में 9,018 और ग्रामीण क्षेत्रों में 16,416 मतदान केंद्र शामिल हैं. पहले चरण के चुनाव में कुल 34,324 बैलेट यूनिट, 34,324 कंट्रोल यूनिट और 38,749 VVPAT का इस्तेमाल किया जाएगा.

बीजेपी और कांग्रेस के अलावा और भी पार्टी मैदान में

मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने पहले चरण में 57, भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) ने 14, समाजवादी पार्टी ने 12, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने चार, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने दो उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. इसके अलावा 339 निर्दलीय भी चुनावी मैदान में हैं.

0

पहले चरण में कुल कितने उम्मीदवार? गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बीजेपी और कांग्रेस के 89-89 और आप के 88 उम्मीदवार मैदान में हैं. सूरत (पूर्वी) सीट से AAP प्रत्याशी ने अंतिम दिन अपना नामांकन वापस ले लिया. पहले चरण में बीजेपी ने नौ, कांग्रेस ने छह और आम आदमी पार्टी ने पांच महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. पहले चरण के कुल 788 उम्मीदवारों में से 718 पुरुष और केवल 70 महिला उम्मीदवार हैं.

पहले चरण में कौन मजबूत? सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के 19 जिलों की जिन 89 सीटों पर मतदान होना है उनमें से 41 ग्रामीण और 17 शहरी इलाके की सीटें हैं. दक्षिण गुजरात को बीजेपी का गढ़ कहा जाता है तो कांग्रेस 17 सीटों पर काफी मजबूत रही है. पहले चरण में 28 सीटें ऐसी भी हैं, जिनपर 2012 और 2017 के चुनावों में अलग-अलग पार्टियों को जीत मिली. इस तरह से 28 सीटों का ट्रेंड बदलता रहा है. ग्रामीण इलाके में कांग्रेस मजबूत रही है तो शहरों में बीजेपी काफी स्ट्रांग रही है.

पहले चरण की सीटों पर जातीय समीकरण? पहले चरण में जिन विधानसभा सीटों पर चुनाव मतदान है, उनमें पाटीदार, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी जातियां अहम भूमिका में हैं. जहां सौराष्ट्र-कच्छ में पाटीदार वोटर निर्णायक हैं तो दक्षिण गुजरात में आदिवासी. दक्षिण की डांग, नवसारी, नर्मदा, तापी और वलसाड जिलों में अनुसूचित जनजाति निर्णायक भूमिका में है.

2017 में इन सीटों पर कौन जीता था? गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जिन 89 सीटों पर मतदान होना है. उन पर अगर हम 2017 के विधानसभा चुनावों के नतीजे देखते हैं तो पता चलता है कि बीजेपी ने 48, कांग्रेस ने 38 और बीटीपी ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की थी. खास बात ये है कि सौराष्ट्र और कच्छ में 54 सीटें हैं जिनमें से कांग्रेस ने 28 और बीजी ने 20 सीटें जीती थी. इसके अलावा दक्षिण गुजरात क्षेत्र में 35 सीटें हैं जिनमें से बीजेपी ने 27 और कांग्रेस ने महज 8 सीटों जीत दर्ज की थी.

गुजरात चुनाव से जुड़ी क्विंट की पूरी कवरेज आप यहां क्लिक कर देख सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×