ADVERTISEMENTREMOVE AD

Gujrat Election में महिलाओं को मिली कितनी कामयाबी?

गुजरात चुनाव में अलग-अलग दलों ने 40 महिला उम्मीदवारों के मैदान में उतारा था, जिसमें 17 को जीत मिली है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election Result 2022) में बीजेपी ने 156 सीटों पर ऐतिहासिक जीत मिली, जिसमें 14 महिला उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल की हैं. गुजरात चुनाव में अलग-अलग दलों ने 40 महिला उम्मीदवारों के मैदान में उतारा था, जिसमें 17 को जीत मिली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा जीतीं

गुजरात चुनाव में अलग-अलग दलों ने 40 महिला उम्मीदवारों के मैदान में उतारा था, जिसमें 17 को जीत मिली है.

रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा जीतीं

(फोटो: ट्विटर) 

जामनगर उत्तर विधानसभा से रीवाबा जीतीं, इस सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी की रीवाबा रवींद्र सिंह जडेजा, कांग्रेस के बिपेंद्र सिंह चतुरसिंह जडेजा और आम आदमी पार्टी के करसनभाई करमूर के बीच था. रिवाबा ने बाजी मारते हुए 84336 वोट हासिल किए और आम आदमी पार्टी के करसनभाई करमूर 33880 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे.

0

रीता पटेल गांधी नगर नॉर्थ सीट से जीतीं

गुजरात चुनाव में अलग-अलग दलों ने 40 महिला उम्मीदवारों के मैदान में उतारा था, जिसमें 17 को जीत मिली है.

रीता की शानदार जीत

(फोटो: इंस्टाग्राम)

BJP की रिता पटेल ने जबरदस्त जीत अपने नाम की है. रिताबेन को कुल 80623 वोट मिले हैं. कांग्रेस के वीरेंद्र सिंह 54512 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे. तीसरे नंबर के आप उम्मीदवार मुकेश पटेल को 16620 वोट मिले.रीता पटेल पेशे से एक बिल्डर हैं और वो गांधीनगर नगर निगम की मेयर भी हैं.

मालती माहेश्वरी की शानदार जीत 

गुजरात चुनाव में अलग-अलग दलों ने 40 महिला उम्मीदवारों के मैदान में उतारा था, जिसमें 17 को जीत मिली है.

गांधीधाम सीट से जीतीं मालती

(फोटो: इंस्टाग्राम)

गांधीधाम सीट से बीजेपी की Malti Maheshwari ने जीत अपने नाम की है. मालती को कुल 83760 वोट मिले. कांग्रेस के भरत वी. सोलंकी 45929 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे. 2017 में भी इस सीट से मालती ने जीत हासिल की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डॉक्टर दर्शिता शाह- राजकोट से जीतीं चुनाव

गुजरात चुनाव में अलग-अलग दलों ने 40 महिला उम्मीदवारों के मैदान में उतारा था, जिसमें 17 को जीत मिली है.

राजकोट पश्चिम से विधायक बनीं डॉक्टर दर्शिता शाह-

राजकोट पश्चिम विधानसभा से BJP की दर्शिता शाह ने एकतरफा जीत हासिल की. दर्शिता शाह को 105975 वोटों से जीतीं. डॉ. दर्शिता को 138687 वोट और कांग्रेस के मनसिखभाई जादवभाई कलारिया को 32712 वोट मिले. जबकि आम आदमी पार्टी के दिनेश जोशी को 26319 वोट मिले.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डॉ दर्शना देशमुख Nandod से जीतीं

डॉ दर्शना देशमुख (Dr Darshan Deshmukh) अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट Nandod से जीतीं. उनके पिता चंदू देशमुख बीजेपी के कद्दावर नेता थे और उन्होंने 1989 में भरूच में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को हराया था. उनका मुकाबला आप के प्रफुल्ल वसावा और कांग्रेस के हरेश वसावा से था.

डॉक्टर पायल कुकरानी 

गुजरात चुनाव में अलग-अलग दलों ने 40 महिला उम्मीदवारों के मैदान में उतारा था, जिसमें 17 को जीत मिली है.

नरोदा सीट से चुनाव जीतीं 

पायल कुकरानी 

डॉक्टर पायल कुकरानी (Payal Kukrani) ने नरोदा सीट से चुनाव जीता. ये उनका पहला चुनाव था. पायल के पिता मनोज कुकरानी नारोदा पाटिया 2002 के दंगों में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दर्शना वघेल असरवा सीट से जीतीं

असरवा सीट से बीजेपी उम्मीदवार दर्शना वाघेला (Darshana Vaghela) ने जीत हासिल कर की. ये एक आरक्षित सीट है. दर्शना वाघेला अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन की चुनाव भी जीत चुकी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंचनाबेन वीनूभाई

ठक्करबापा नगर विधानसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार कंचनबेन विनुभाइ रादडिया (Kanchanben Vinubhai Radadiya) ने 63799 वोटों से जीत हासिल की .

सेजल पांड्या भावनगर ईस्ट विधानसभा से जीतीं

सेजल पांड्या Sejal Pandya भावनगर ईस्ट विधानसभा सीट से 62554 वोटों से जीतीं उन्होंने कांग्रेस के बलदेव मावजीभाई सोलंकी को हराया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×